भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया पूर्व सैनिक एवं प्रतिभाओं का सम्मान
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया पूर्व सैनिक एवं प्रतिभाओं का सम्मान
गोबरा नवापारा
भामाशाह साहू सद्भाव समिति के तत्वाधान में गोबरा नवापारा मुक्ता काशी में, सैनिक एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अभनपुर क्षेत्र इंद्र कुमार साहू अध्यक्षता भाजपा जिला मंत्री परदेसी राम साहू विशेष अतिथि सेवानिवृत्त पंचायत इंस्पेक्टर समाजसेवी कवि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष नूतन साहू विराजमान थे, कार्यक्रम में सर्वप्रथम साहू समाज के कुलदेवी राजिम माता कर्मा माता एवं दानवीर भामाशाह, के तेल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों के द्वारा प्राप्त अनुभव होने वाली समस्या लड़ने की जज्बा जिजीविषा को सार्वजनिक रूप से प्रदान किया मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कर्मठ विधायक इंद्र कुमार साहू ने सबको राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि भामाशाह साहू सद्भाव समिति के द्वारा पूर्व सैनिकों का सम्मान एवं प्रतिभाओं का सम्मान एवं रचनात्मक कार्य किया जाना सराहनी एवं अनुकरणीय पहल है, समाज एवं देश के विकास के लिए संस्कृति का संरक्षण और शिक्षा को अति आवश्यक बताया विशेष अतिथि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति उपाध्यक्ष नूतन साहू ने छत्तीसगढ़ और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला मंत्री परदेसी राम साहू ने कहा कि यह समिति सीमित संसाधनों में बिना किसी से सहायता लिए स्वयं के अंशदान से रचनात्मक कार्य करती है जो की प्रशंसनिय एवं अनुकरणीय है यह समानांतर समिति नहीं बल्कि रचनात्मक कार्य करने वाली ऊर्जावान सामाजिक अंग है इसी प्रकार प्रतिभावान छात्र भी बिना कोई ट्यूशन किये सरकारी स्कूल से प्रतिभा को निखारा है जिसका आज समिति के द्वारा सम्मान किया जा रहा है, समिति के द्वारा देश की रक्षा करने वाले पूर्व सैनिक प्रतिभावान छात्र एवं दानदाता सेवानिवृत्त शिक्षक धनीराम साहू पिपराैद को दानवीर भामाशाह सम्मान से नवाजा जा रहा है आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं एवं समिति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिन दूनी चार चौगुनी कि भगवान से कामना करता हूं
कार्यक्रम में साहू समाज अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष भोज राम साहू पूर्व सरपंच बिहारी साहू सरपंच मुकेश ढीढी पूर्व पार्षद भूपेंद्र सोनी पूर्व पार्षद संजय साहू भारतीय जनता पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता मुकुंद मेश्राम नागेंद्र वर्मा अंकित मेघवानी सौरभ सिं टू जैन सेवानिवृत शिक्षक दशरथ कंसारी गायत्री मिशन अध्यक्ष सुदर्शन लाल वर्मा एवं गोबरा नवापारा थाना से डीके यादव हेमंत यादव एवं अन्य गण मान्य लोगों की उपस्थिति रही
सम्मानित होने वाले भूतपूर्व सेवा निवृत सैनिक नायक यशवनी साहू, अभनपुर नायक हेम प्रकाश साहू रायपुर हवलदार पीला राम साहू फिंगेश्वर उप निरीक्षक सालिक राम साहू खोरपा प्रधान आरक्षक नेक राम पटेल सिरी हवलदार खेमचंद निषाद रायपुर नायक नारायण चंद्राकर नाद गांव, प्रतिभावान छात्र गोपाल सोनकर होनिशा साहू चैतन्य निषाद, एवं रिटायर्ड सेवा नित् शिक्षक धनीराम साहू को दानवीर भामाशाह सम्मान से नवाजा गया
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें संरक्षक एस आर सोन, मकसूदन राम साहू घनश्याम साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिक पन उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू उपाध्यक्ष मानिक राम साहू सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, कोषाध्यक्ष कोमल सिंह साहू सह सचिव डेरहू राम साहू, खिया राम साहू, रवि शंकर साहू दिनेश साहू लालाराम साहू बहुर राम साहू भगवानी राम साहू हेमलाल साहू, पूर्णेन्द्र साहू का भरपूर सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी, एवं हेमलाल साहू ने मिलकर किया एवं आभार प्रदर्शन कोमल सिंह साहू ने किया