*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे आरंग में नवनिर्मित छात्रावास भवन - आश्रम का करेंगे लोकार्पण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे आरंग में नवनिर्मित छात्रावास भवन - आश्रम का करेंगे लोकार्पण*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे आरंग में नवनिर्मित छात्रावास भवन - आश्रम का करेंगे लोकार्पण*

 


आरंग 

 मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 3 अगस्त को 12 बजे जिले के आरंग में आदिवासी बालिका छात्रावास-आश्रम के भवन का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम अकोली रोड स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि वन मंत्री श्री केदार कश्यप व सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री गुरू खुशवंत साहेब होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हेमलता डुमेंद्र साहू होंगे।

 इस कार्यक्रम में आरंग के पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन, आरंग, मंदिरहसौद के प्री. मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन व आरंग, कोसरंगी के अनुसूचित जाति कन्या आश्रम भवन का लोकार्पण होगा। साथ ही सरस्वती सायकिल योजना के तहत छात्राओं का सायकिल का वितरण किया जाएगा और श्रम विभाग, पशुधन विभाग के हितग्राहियों को हितमूलक राशि व वस्तु का वितरण होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads