आरंग --आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा रैली से विकासखंड में बही देशभक्ति की धारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग --आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा रैली से विकासखंड में बही देशभक्ति की धारा

 आरंग --आजादी के अमृत महोत्सव तिरंगा रैली से विकासखंड में बही देशभक्ति की धारा



आरंग

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विकासखंड आरंग में सभी स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकालकर देश भक्ति के नारे बुलंद किए जा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो दिवस में ग्राम भंडारपुरी, बनरसी, गोढ़ी ,गिधवा, रीवा, परसदा,  कुटेशर गुल्लू ,कुरूद कुटेला,भिलाई,कन्या आरंग, पलोद, परसदा, कोरासी, कोसरंगी,चरौदा, घोट, राखी, नरदहा , चपरिद, छटेरा, पचेड़ा,लखोली, चटोद, निसदा,सकरी, परसकोल आदि ब्लॉक के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों में तिरंगा रैली के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला ज्ञात हो की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त संकुल समन्वयक गण प्रचार प्रसार की दिशा में न केवल फोटोग्राफ्स संग्रहित कर रहे हैं




अपितु बहुत से स्कूलों में इसके लिए कार्यक्रम निबंध गीत कहानी कविता प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है तथा जनप्रतिनिधियों तथा जनमानस का भी भी सहयोग देखने में आ रहा है। इसी तारतम्य  में छह स्कूलों की सहभागिता के साथ शासकीय बालक प्रायमरी शाला सदर रोड आरंग के नेतृत्व में तिरंगे रैली का आयोजन किया गया है एवम विकासखंड मुख्यालय राष्ट्रीय कार्यक्रम शासकीय अरुंधती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल ग्राउंड के सफलतापूर्वक निष्पादन के लिए एसडीएम आरंग शर्मा ने जनपद पंचायत सभागार में समस्त अधिकारियों की बैठक आहूत की एवं आवश्यक निर्देश भी दिए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads