सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा (राजिम) के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका सारिका साहू को पी. एच. डी की उपाधि - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा (राजिम) के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका सारिका साहू को पी. एच. डी की उपाधि

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा (राजिम) के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका सारिका साहू को पी. एच. डी की उपाधि



नवापारा नगर 

सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती सारिका साहू ने मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर से पी. एच. डी की उपाधि प्राप्त की है उनके शोध प्रबंध का विषय "छत्तीसगढ़ क्षेत्र में ओसीमम (तुलसी) प्रजातियों की विविधता और एंटीमाइक्रोबियल गतिविधियों " का अध्ययन रहा है। इनका शोधकार्य डॉ. भाग्यश्री देशपांडे , एसोसिएट प्रोफेसर मैट्स यूनिवर्सिटी के निर्देशन में हुआ है। इनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री रमेश पहाड़िया , डायरेक्टर श्रीमती भावना यश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ.  शोभा गावरी, उपप्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा , डॉ राजेंद्र गदिया , डॉ.धरणी राय , श्रीमती नयना पहाड़िया, श्री चंद्रहास साहू एवं महाविद्यालय  परिवार ने उन्हें बधाई दी है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads