संकुल केंद्र छिन्दौला के माध्यमिक विद्यालय जड़जड़ा मे संकुल स्तरीय मेगा पी टी एम का आयोजन किया गया,
संकुल केंद्र छिन्दौला के माध्यमिक विद्यालय जड़जड़ा मे संकुल स्तरीय मेगा पी टी एम का आयोजन किया गया,
गरियाबंद
बैठक में संकुल केंद्र छिन्दौला के शिक्षक , पालक व पालक शिक्षक समिति के सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य श्रीमती तृप्ति शानिंग के द्वारा की गयी , मुख्य अतिथि श्री भगोली राम साहू व विशेष अतिथि श्री सेवाराम पटेल कार्यक्रम में उपस्थित थे। संकुल समन्वयक् श्रीमती इन्दर प्रीत कौर कुकरेजा के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं पालक शिक्षक बैठक की रूपरेखा पर बिंदुवार चर्चा की गई। श्री छगन लाल पचभिये प्रधान पाठक माध्यमिक शाला जड़जड़ा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में श्री समारू राम साहू के द्वारा श्रेष्ठ पालकत्व पर अपना उदबोधन दिया गया । श्री साहू जी के द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर अपनी बात रखी गई। कार्यक्रम में कुमारी धनवंतरी सोनवानी का प्रतिभावान छात्रा के रूप में सम्मान किया गया, श्रीमती तृप्ति शानिंग जी के द्वारा पालकों को बच्चों की पढ़ाई एवं बच्चों के विकास के बारे में समझाया गया, कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार साहू, श्री सलीम मेमन, श्री रमेश कुमार वर्मा एवं श्री नरोत्तम पटेल के द्वारा कार्यक्रम के विभिन्न बिंदुओं पर उद्बोधन दिया, आभार प्रदर्शन श्री सरस सोम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे श्रीमती चुकेश्वरी सिन्हा, संगीता सोनवानी , नम्रता कन्नौजे , लीलाधर जगनायक व झामिन निषाद, शम्भू राम साहू व श्री अयूब खान उपस्थित रहे।