गरियाबंद के आदिवासी कन्या आश्रम में 'न्योता भोज' का आयोजन, परोसी गई खीर, पूरी, सब्जी, पापड़ और सलाद
गरियाबंद के आदिवासी कन्या आश्रम में 'न्योता भोज' का आयोजन, परोसी गई खीर, पूरी, सब्जी, पापड़ और सलाद
गरियाबंद
जिले के विभिन्न स्कूलों में इन दिनों शाला प्रवेशोत्सव के दिन से न्यौता भोजन का सिलसिला चल रहा है इसी अनुक्रम में आदिवासी कन्या आश्रम गरियाबंद अधीक्षिक रामकुँवर ध्रुव ने अपनी पुत्री योगी ध्रुव एवं पालक नरेंद्र कुमार ध्रुव ने अपने पुत्री तृषा ध्रुव के जन्मदिन पर न्यौता भोजन कराया शासन की महत्वाकांक्षी योजना नेवता भोजन का लाभ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न उत्सव, त्यौहार पर्व तथा परिवार जनों के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिल रहा है ! आदिवासी कन्या आश्रम गरियाबंद में शिक्षा सत्र प्रारंभ के पश्चात पहली बार नेवता भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ! बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक फल सेब, केला एवं मिठाई का वितरण किया गया बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ खीर पूड़ी का वितरण कराया गया! जिसकी शाला प्रबंधन समिति द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई साथ ही नेवता भोजन के अवसर बच्चों को कॉफी पर एवं बैग देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के इस अवसर में जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, संस्था के अधीक्षिका एवं प्रधान पाठक रामकुँवर ध्रुव, शिक्षिका सिवानी मिश्रा, ललिता ध्रुव, प्रमिला देवांगन ,पालक कुलेश्वरी ध्रुव ,नरेंद्र कुमार ध्रुव ,आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष उमेदि कोर्राम, सुरेश पैकरा, नीलेश ध्रुव, लयन ध्रुव, मिना बाई, तनु सिंग, नोगेश्वरी ध्रुव उपस्थित रही