*राजा मोरध्वज की कहानी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने मुख्यमंत्री से मांग*
*राजा मोरध्वज की कहानी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने मुख्यमंत्री से मांग*
*आरंग*
सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम विधायक गुरू खुशवंत साहेब को ज्ञापन सौंपा। छात्रावास के लोकार्पण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन विधायक गुरु खुशवंत साहेब को सौंपते हुए महानदानी राजा मोरध्वज की कहानी को स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की। विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आश्वावन देते हुए अपने उद्बोधन में राजा मोरध्वज की दानशीलता की मार्मिक कहानी का उल्लेख करते हुए मंच से ही मुख्यमंत्री से आग्रह किया। साथ ही आरंग की प्राचीनता, माता कौशल्या,संत गुरु घासीदास व बाबा बागेश्वर व जैन मंदिर और मूर्तियों व आरंग की अनेक विशेषताओं का जिक्र करते हुए आरंग को पर्यटन स्थल के रुप में घोषित करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय में विधायक खुशवंत द्वारा रखे विभिन्न मांगों को पांच वर्षों में पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।