*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में आरंग विधायक को सौपा ज्ञापन*
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने युक्तियुक्तकरण के संबंध में आरंग विधायक को सौपा ज्ञापन*
आरंग
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं संभाग में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही युक्तियुक्तकरण में व्याप्त विसंगतियों एवम् पदोन्नति में जारी गतिरोध के संबंध में मुख्य मंत्री, शिक्षा सचिव एवं संचालक स्कूल शिक्षा विभाग के नाम प्रदेश के समस्त सम्मानित सांसद एवम् विधायको को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया हैं। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के विकासखंड एवम् तहसील आरंग की ओर से स्थानीय विधायक माननीय गुरू खुशवंत साहेब को ज्ञापन सौंपा गया।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर की जा रही युक्तियुक्तकरण 2024 में विभिन्न विसंगतियों के चलते समस्त शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जिसे लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन, माननीय सचिव महोदय स्कूल शिक्षा विभाग एवं माननीय संचालक लोक शिक्षण संचनालय छत्तीसगढ़ के नाम से विधान सभा आरंग के विधायक माननीय गुरु खुशवंत साहेब को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से अतिशेष शिक्षकों की पहचान कर युक्तियुक्तकारण शासन द्वारा स्वीकृत संरचना 2008 को आधार मानकर किए जाने की मांग की गई हैं।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर लगभग 2000 से अधिक व्याख्याता, प्रधान पाठक अथवा शिक्षक पात्रता ना होते हुए भी मूल पदस्थ शालाओं से पृथक डी.एम.सी., ए.डी.पी.ओ., प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी मंडल संयोजक, प्रभारी छात्रावास अधीक्षक सहित अनुविभागीय अधिकारी व राजस्व तहसील कार्यालय में गैर शैक्षणिक कार्यों में वर्षों से पदस्थ है। उनके मूल शालाओं में वापसी पश्चात ही अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया जाना उचित होगा। विभाग में विभिन्न पदों पर काफी दिनों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के पश्चात ही युक्तियुक्तकारण की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। संघ ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि यदि प्रदेश में शिक्षक संवर्ग की लंबित समस्त पदोन्नति समय सीमा पर पूर्ण कर दिया जावे तो संभवतः युक्तियुक्तकरण की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक माणिक लाल मिश्रा, विकासखंड अध्यक्ष उपेन्द्र देशलहरे, सचिव भूखनलाल चंद्राकार, तहसील कोषाध्यक्ष शिवकुमार गायकवाड, अध्यक्ष व्याख्याता संघ से जी आर टंडन, छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश दीवान, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के विकासखंड अध्यक्ष अरविंद वैष्णव कार्यकारिणी सदस्य फागूराम देवांगन, रामकुमार सिन्हा, पुरानिक साहू, टोपकुमार साहू, प्रफुल्ल मांझी, लोचन साहू राहुल जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।