सरोरा गांव में मेसर्स सेंट्रल सीमेंट इंडस्ट्रीज के विस्तारीकरण का विरोध
सरोरा गांव में मेसर्स सेंट्रल सीमेंट इंडस्ट्रीज के विस्तारीकरण का विरोध
सुरेंद्र जैन /धरसीवां
तिल्दा ब्लॉक के सरोरा गांव में मेसर्स सेंट्रल सीमेंट इंडस्ट्रीज के विस्तारीकरण की जनसुनवाई में ग्रामीणों वी जनप्रतिनिधियों ने विस्तारीकरण का भारी विरोध किया.....दरअसल 150 टन सीमेंट प्रतिदिन उत्पादन करने वाली इस फेक्ट्री की क्षमता को बढ़ाकर 1000 टन प्रतिदिन करने को लेकर गुरुवार को तिल्दा में पर्यावरणीय जनसुनवाई रखी गई थी.....
लेकिन स्थानीय तिल्दा क्षेत्रवासियों का कहना था की फेक्ट्रियों के भारी वाहनों से सड़कें बदहाल हैं प्रदूषण से लोगो का जीना मुहाल है जनहित के कोई कार्य नहीं किए जाते न ही स्थानीय को अच्छे पदों पर फेक्ट्री में काम दिया जाता स्थानीय लोगो ने जहां फेक्ट्री के विस्तारीकरण का जमकर विरोध किया
तो वहीं तिल्दा के बाहर से आए लोगो के द्वारा समर्थन किए जाने से स्थानीय लोग और भड़क गए आरोप लगाने लगे की समर्थन करने कंपनी ने बाहर से लोग बुलाए हैं... स्थानीय लोगो के भारी विरोध को देख एस डी एम सहित आला अधिकारियों ने जनसुनाई बीच में ही रोक दी और चले गए स्थानीय सरपंच बिहारी वर्मा ने भी विस्तारीकरण का जमकर विरोध किया।