संशोधन पीड़ित शिक्षक ने विधायक से मिलकर जताया आभार - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

संशोधन पीड़ित शिक्षक ने विधायक से मिलकर जताया आभार

 संशोधन पीड़ित शिक्षक ने विधायक से मिलकर जताया आभार



अभनपुर 

अभनपुर के संशोधन से पीड़ित शिक्षकों ने संशोधित शाला में यथावत  रहने के जनवरी के  आदेश के बाद अगस्त में 4 माह के वेतन को उक्त 4माह की अवधि को कार्यावधि मानकर वेतन जारी करने के आदेश के बाद अभनपुर में पीड़ित शिक्षकों को अभनपुर शिक्षा कार्यालय द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 अगस्त को ही वेतन जारी हो गया,पुरे छत्तीसगढ़ में भुगतान करने वाले पहले विकासखंड अभनपुर हुए ,इससे सभी पीड़ित शिक्षकों विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मती धनेश्वरी साहू के इस त्वरित कार्यवाही से कार्यालय व सरकार के प्रति विश्वास प्रगाढ़ हुआ और विधायक जी से मिलकर सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। 

    ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिन्हा  पिछले साल हुई घटनाओं को विधायक जी को बताते हुए कहा    कि सरकार में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के ही दिन पूरे प्रदेश के करीब 2700 शिक्षकों के संशोधन शालाओं के आदेश को निरस्त करते हुए दूरस्थ या सीमावर्ती शालाओं में सजा देने जैसा फैसला लिया गया था जिससे सभी शिक्षकों में रोष व्याप्त हो गया और न्यायालय के शरण में चले गए ।कोर्ट के आदेश के बाद भी राहत नहीं दिया जा रहा था ,चुनाव पश्चात् नए सरकार के गठन के बाद मुख्य मंत्री ने शिक्षकों के हित को प्राथमिकता देने का वादा किये और माननीय शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी के निर्देश पर संशोधित शाला में जनवरी में पुनः पदस्थापना दी गई। 

विधायक जी से मिलकर सभी शिक्षकों ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।जितेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में गोपेश साहू ,प्रदीप साहू, गिरधर साहू,योगेंद्र वर्मा ,पूर्णेन्द्र पाल, रोशन ध्रुव, पवन साहू,दीपक ठाकुर,चंद्रशेखर साहू,धनेश्वर खुटेल ,लोमश साहू और साथ में शिक्षिका श्री मती भुनेश्वरी साहू सहित शिक्षकों ने फूल माला गुलदस्ते और मिठाई से विधायक जीऔर सरकार का आभार जताया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads