साहू समाज के सामाजिक विभूतियों का हुआ सम्मान
साहू समाज के सामाजिक विभूतियों का हुआ सम्मान
( साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का भव्य आयोजन )
राजिम
-छत्तीसगढ़ साहू समाज प्रांतीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वाधान मे अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन एवम सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रायपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में संपन्न हुआ, प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी के मुख्य आतिथ्य एवम टहल राम साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता, भुनेश्वर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष एवम सभी सामाजिक विधायक गणों की गरिमामय विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ|जिसमें शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा एवम मानस के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सामाजिक विभूतियों को "समाज गौरव सम्मान"से सम्मानित किया गया जिसमें रायपुर जिला के कार्यरत एवम सेवानिवृत कर्मचारियों व साहित्यकारों को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में श्रवण कुमार साहू, "प्रखर", मकसुदन साहू" बरिवाला" भारत लाल साहू," प्रभु " मोहन लाल मानिकपन," भावुक " एवम नरेंद्र साहू," पार्थ "को स्मृति चिन्ह् एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया,इस उपलब्धि हेतु अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से श्री बी आर साहू संभाग संयोजक रायपुर, प्रदीप साहू, गोपेश साहू, नारायण साहू, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति,डॉ दिलीप साहू दुर्गेश साहू,मदन साहू,त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम के सभी साहित्यकार किशोर निर्मलकर, श्रीमती केवरा यदु,संतोष कुमार साहू," डॉ रमेश सोनसायटी,"रोहित साहू,"माधुर्य " छग्गु यास" अडिल" युगल साहू,"जिज्ञासु", प्रिया देवांगन,प्रियु",तुषार शर्मा, "नादान"कोमल सिंह साहू,सहित अनेक साहित्यिक एवम ईष्ट मित्रों ने अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है|