*विकास खण्ड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सृजन सोनकर विद्या मंदिर में हुआ संपन्न*
*विकास खण्ड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सृजन सोनकर विद्या मंदिर में हुआ संपन्न*
आरंग
स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक खेल कैलेंडर के अनुसार विकास खण्ड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सृजन सोनकर विद्या मंदिर में किया गया जिसमें आरंग विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग ,नव सृजन पब्लिक स्कूल समोदा आरंग, केपीएस इंटरनेशनल स्कूल आरंग, एनएच गोयल स्कूल नरदाहा , मोनेट देव पब्लिक स्कूल मंदिर हसौद , शासकीय मातृ सदन हायर सेकेंडरी स्कूल मंदिर हसौद, शासकीय कन्या उच्च विद्यालय आरंग ,शासकीय हाई स्कूल राखी ,अग्रवाल पब्लिक स्कूल न्यू रायपुर ,गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंग ,दिल्ली पब्लिक स्कूल न्यू रायपुर , स्वामी आत्मानन्द विद्यालय आरंग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरफौद,शासकीय हाई स्कूल गनौद,अरुंधति देवी हाई स्कूल आरंग,लोधी अंग्रेजी मध्यम मिडिल स्कूल आरंग,महात्मा गांधी विद्यालय रीवां से कुल 190 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि..श्री नीलमणि चंद्राकर पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरंग ब्लॉक, विशेष अतिथि श्री राकेश प्रधान (बीएसओ) विकास खण्ड क्रीड़ाधिकारी) आरंग,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के संरक्षक लखन लाल सोनकर अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, शुभम शर्मा ,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया गया। जिसमें 19 वर्ष बालिका वर्ग से
प्राची चंद्राकर , कंचन साहू , कावेरी साहू, डिंपल देवांगन सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग , प्रतिभा साहू आत्मानंद विद्यालय आरंग ,19 वर्ष बालक वर्ग से अनिकेत वैष्णव गांधी इंग्लिश मीडियम आरंग,,रुद्रांश कौर डी पी एस रायपुर, अंशुमान सिंह,शिखर बिसेन डी ए वी मोनेट,सात्विक इंद्र कौटी के पी एस रायपुर, 17 वर्ष बालिका वर्ग से अनाहिता मिश्रा, अरशी गुप्ता,तनिशा ड्रोलिया डी पी एस रायपुर, परिधि दरोडिया, सौम्य पाण्डे ब्राइटन विद्यालय, 17 वर्ष बालक वर्ग से शुभंकर बमालिया, शौर्य मोहता,औजस्व मोहता एन एच गोयल, यश स्वर्णकार, डी पी एस, अरनव गुप्ता,के पी एस रायपुर, 14 वर्ष बालिका वर्ग से दीवा छबलानी , काशिका जैन , प्रतिष्ठा अहिवार , अद्विका पाण्डेय डी पी एस रायपुर,समृद्धि चंद्राकर, बी. अंजलि के पी एस आरंग, अंडर 14 बालक
सुयश देवांगन, गांधी इंग्लिश आरंग,शौर्य ,ब्राइटन रायपुर, गौरवांश सिंह अद्वित पांडेय डी पी एस रायपुर कैवल्य भटनागर के पी एस रायपुर विजयी रहे । ये सभी खिलाड़ी अब जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी विजयी खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों के द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई । इस अवसर पर
समस्त पीटीआई शिक्षक आरंग
अमित कुमार चंद्राकर ,के के देवांगन सर , हंसराज जलक्षत्री, लक्ष्मी नारायण पटेल, चेतन सिंह चौहान,जय कुमार शंख श्री देवांगन सर ,चोखेलाल देवांगन , आशुतोष ठाकुर,प्रियाल मैडम, रजक मैडम, जिवेंद्र सोनकर, सहित आयोजक विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिव श्री सूरज सोनकर ,सह सचिव श्री सतीश सोनकर , प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, उप प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान व समस्त शिक्षकों ने बच्चों को पुनः नयी ऊर्जा के साथ खेलने हेतु बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।