आरंग -एक पेड़ मां के नाम पर हुआ बड़ा आयोजन लगाए हजार पेड़
आरंग -एक पेड़ मां के नाम पर हुआ बड़ा आयोजन लगाए हजार पेड़
आरंग
जनपद पंचायत आरंग के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पेड़ मां के नाम पर ग्राम पंचायत राटाकाट में बड़ा आयोजन करते हुए विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व में 1000 पेड़ लगाकर पर्यावरण जागृती का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के एक पेड़ मां के नाम जागरूकता अभियान पर गांव-गांव गली गली वृक्षारोपण हो रहा है और वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार तथा धरती का श्रृंगार है,
उन्होंने कहा कि जैसे एक मां अपने बच्चों की हर पल रक्षा करती है वैसे ही पेड़ हमें प्राण वायु ऑक्सीजन तथा फल _फूल औषधि आदि देकर हमारी रक्षा करते हैं, उन्होंने मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु के सुशासन पर भी विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा की प्रदेश सरकार शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य आदि सभी क्षेत्रों पर फोकस करते हुए सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र पर कार्य कर रही है तथा जल स्तर संतुलित करने की बात कहते हुवे मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम की मार्मिक अपील का जिक्र करते हुवे प्रेरित किया । इस अवसर पर गांव के सुरम्य वातावरण महानदी के किनारे बसे गांव राटाकाट गोठान के पास बाड़ी में फलदार,छायादार, औषधि युक्त बादाम, पीपल, बरगद, व सजावटी वृक्ष आदि लगाए गए तथा स्कूली बच्चों ने पर्यावरण थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग कुमार सिंह लहरे ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है तथा जनमानस में इसके प्रति उत्साह है, उन्होंने विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं सरपंच जयनारायण दुबे एवं ग्राम वासियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया तथा इस अवसर पर जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, जिला मंत्री अभिषेक राजा तंबोली तथा जनपद प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू,गोविंद साहू,अनिल सोनवानी,देवराज जांगड़े ,सीनियर बीजेपी लीडर के के भारद्वाज, ध्रुव कुमार मिर्धा, डॉ संदीप जैन ,अशोक चंद्राकर, सूरज शर्मा, सुशील जलक्षत्रि,संतोष चंद्राकर, सालिक साहू, गणेश साहू, सूरज लोधी,वेदराम खुटे, सतीश सोनकर,पद्मिनी साहू,संगीता साहू,वेदप्रकाश देवांगन,राहुल प्रजापति,दिलीप जलक्षत्री, प्रशांत नेभवानी, नारायण पाल ,गोविंद पटेल,सोहन शर्मा, संतु पाल,नंद कुमार ढिढी गणमान्य रघुनाथ निषाद, काशीराम निषाद,अखिलेश निषाद,जीवन प्रजापति,दिलीप निषाद आदि शैक्षिक परिवार नरेंद्र कुमार चंद्राकर,संजय चंद्राकर,कामराज दीवान,रविंद्र भार्गव,फागूराम देवांगन,भीमसेन ध्रुव, किसलाल साहू,मुरारी सोनी,मेघराज सिन्हा,दीपक दुबे एसएमसी से महेंद्र निर्मलकर,रीतू प्रजापति व सदस्य गण, उपसरपंच संतोष निषाद, समस्त ग्रामवासी, तथा जनपद एवं पंचायत के कर्मचारी गण आदि सभी की सराहनीय सहभागिता रही।