संकुल केंद्र फरफ़ौद में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक हुआ संपन्न
संकुल केंद्र फरफ़ौद में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक हुआ संपन्न
आरंग
संकुल केंद्र फरफ़ौद में संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक 6 अगस्त को संपन्न हुआ। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य अंजेला बखला, संकुल समन्वयक प्रफुल्ल मांझी, नोड अधिकारी मिताली सोनी एवं विभिन्न शालाओं के प्रधानपाठक -शिक्षकगण, विकास समितियों के अध्यक्ष, सदस्यगण, पालक, जनप्रतिनिधि व अन्य विभाग के कर्मचारी ने भाग लिया। इस बैठक का संचालन भास्कर यादव ने किया, बैठक का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ किया गया। ततपश्चात् बच्चों के सर्वागीण विकास के विभिन्न पहलू जैसे मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, शासन की विभिन्न योजनाओं, बस्ता रहित शनिवार, परीक्षा पर चर्चा, स्वास्थ्य परिक्षण, न्योता भोज और कई ज्ञान वर्धक विषयों पर सार्थक चर्चा किया गया। उपस्थित पालकों और शिक्षकों ने बारी बारी से अपने विचार से अवगत कराये। शासन के इस नयी पहल का सभी ने स्वागत किया। प्राचार्य बखला द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए बैठक का समापन किया गया।