*मेगा पालक शिक्षक बैठक गुजरा संकुल में संपन्न*
*मेगा पालक शिक्षक बैठक गुजरा संकुल में संपन्न*
गरियाबंद
पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने व उन्हें उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की अपार संभावनाओं का आकलन कर पलकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेगा पालक शिक्षक बैठक संकुल केंद्र गुजरा में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में संकुल के प्राचार्य श्री विकास देवसर ने 12 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समस्त पलकों को प्रमुख बिंदुओं के बारे में बताया
1 मेरा कोना के अंतर्गत घर में ऐसा वातावरण तैयार करना जहां बच्चे को पढ़ने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो
2 प्रत्येक पालक बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करें वह उन्हें प्रेरित करें समय निर्धारण के लिए
3 बच्चों ने आज क्या सीखा इसकी जानकारी भी पलकों को हो
4 बच्चा बोलेगा बेझिझक ताकि उनको सामने आकर बोलने का अवसर प्राप्त हो अपने विचार व्यक्त कर सके
5 बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा करना तथा अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करना
6 पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना बच्चों को और निशुल्क पुस्तक के बच्चों तक पहुंच सके इसके लिए विशेष प्रयास करना
7 बस्तर रहीस शनिवार के माध्यम से कई प्रकार की गतिविधियां करना कबाड़ से जुगाड़ पानी बचाओ धरती बचाओ ऊर्जा संरक्षण प्लास्टिक कोना पेड़ पौधों का संरक्षण प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करना वह कई अन्य प्रकार के खेल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना
8 विद्यार्थियों के आयु अनुरूप कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी करना ताकि पलकों को समय-समय पर यह बताया जा सके कि उन्हें किस चीज की पोषण की किस प्रकार के पोषण की जानकारी होनी चाहिए
9 जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाना ताकि बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो सके सभी वर्गों को एसटी एससी ओबीसी वर्ग के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान करना
10 न्योता भोज की अवधारणा एक सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है यह कार्यक्रम विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों जैसे जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ राष्ट्रीय पर्व आदि अवसरों पर साल के बच्चों को पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध कराने की अच्छी पहल है जिसे किसी भी व्यक्ति समुदाय द्वारा अपनी इच्छा से संस्था प्रमुख की अनुमति के बाद कराया जा सकता है
11 विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं छात्रवृत्ति विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा पलकों को छात्रों की कक्षा बार योग्यता अनुरूप विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं एवं छात्रवृत्तियों के संबंध में अवगत कराना ताकि छात्रों को उनका लाभ मिल सके
12 विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पाल को एवं छात्रों का अवगत कराना जैसे दीक्षा एप की जादुई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी की बुक जिसे की ऑनलाइन बच्चे आराम से पढ़ सके। *यह प्रमुख 12 बिंदु प्राचार्य श्री विकास देव के द्वारा सभी पालकों के मध्य विचार व्यक्त किया गया*
इसके 50 शासन से प्राप्त विभिन्न हितग्राही योजनाओं के बारे में श्री रोमन लाल चंद्राकार प्रधान पाठक के द्वारा विस्तार से बताया गया और नई शिक्षा नीति नप 2020 के बारे में श्री देहर लाल पटेल प्रधान पाठक के द्वारा सभी पलकों को विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम में संकुल समन्वयक श्री ललित ध्रुव कर के द्वारा मेगा पालक शिक्षक बैठक के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री फलेंद्र देवांगन विधायक प्रतिनिधि श्री देव शरण ध्रुव नाथूराम कुमार ह्यूमन लाल ध्रुव नरेश ध्रुव सेकंड ध्रुव पवन दीवान धर्मराज विसे राम सॉरी वह शिक्षक गणों में संध्या वर्मा रोशन शांडिल्य महेंद्र यादव जितेंद्र साहू जगदीश वर्मा पुष्पा तावरकर प्राचार्य आईपी साहू व अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक सवैया ने किया वह आभार प्रदर्शन श्री आईपी साहू प्राचार्य ने किया