*अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की बैठक में शामिल हुए :- प्रफुल्ल साहू*
*अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की बैठक में शामिल हुए :- प्रफुल्ल साहू*
*आरंग*
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन रफ़ी मार्ग स्थित कांस्टीट्युशन क्लब, स्पीकर हॉल नई दिल्ली में हुआ। जिसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के पदाधिकारीगण शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, अतिविशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त क्षीर सागर राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता, राष्ट्रीय अपर महामंत्री अरुण भष्मे, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंह साहू, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे इसी राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक एवं सम्मान समारोह मे रायपुर जिले के आरंग विधानसभा से रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रफुल्ल साहू भी अपने पदाधिकारी सहित शामिल हुए।कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए नवनिर्वाचित विधायक सांसदों का सम्मान किया गया इसके साथ ही सामाजिक कार्य हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई बैठक में देश भर से बड़ी संख्या में साहू समाज के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण सहित साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य समाज के वरिष्ठजन पदाधिकरी उपस्थित रहे।