राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अभनपुर स्कूल बच्चें एवं शिक्षक हुए चयनित
राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अभनपुर स्कूल बच्चें एवं शिक्षक हुए चयनित
अभनपुर
राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024 का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जगदलपुर में दिनाँक 31/07/24 से 03/08/24 तक शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर बस्तर में किया गया
जिसमे छत्तीसगढ़ से कुल 9 ज़ोन स्तर पर राज्य के लिए चयनित लगभग 250 बाल वैज्ञानिक एवं लगभग 150 शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें रायपुर ज़ोन अंतर्गत ज़िला रायपुर ,गरियाबंद, बलौदा बाजार एवं महासमुंद ज़िले के प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा अनेक नवाचारी मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें स्वास्थ्य, संचार एवं परिवहन, दैनिक जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विषयों को लेकर अनेक नवाचारी प्रादर्श की प्रस्तुतीकरण हुई एवं मिलेट्स पर आधारित राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार और विज्ञान शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।जिसमे राज्य स्तरीय शिक्षक विज्ञान संगोष्ठी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर (सेजेस अभनपुर )के मार्गदर्शक शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किए हैं वही बाल वैज्ञानिक विज्ञान प्रदर्शनी में दिव्यांग मॉडल में गौरी सेन एवं भावना मार्कण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए चयनित हुए है जबकि पश्चिम भारत विज्ञान मेला के समूह प्रोजेक्ट में गरिमा एवं श्रेया ने राज्य में तृतीय स्थान हासिल कर नेशनल के लिए चयनित होकर विद्यालय का नाम रौशन किए है । चार दिवसीय राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में विद्यालय से मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में श्रीमती सुमेख पटेल एवं हेमन्त कुमार साहू ने महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किए है उक्त आयोजन एससीआरटी रायपुर निर्देशानुसार ज़िला शिक्षा अधिकारी बस्तर मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमे राज्य से के.के.शुक्ला जी समेत अनेक अधिकारियों की उपस्थिति रही ।बच्चों के नेशनल स्तर के लिए चयनित होने पर अरुण शर्मा एपीसी रायपुर, डॉ.कामिनी बावनकर ज़िला नोडल अधिकारी साक्षर भारत ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ,बीआरसीसी राकेश साहू ,प्राचार्य सेजेस अभनपुर नाज़िमा ऐज़ाज़ समेत ब्लॉक के सभी अधिकारियों सहित समस्त शिक्षक संगठन ने बधाई प्रेषित किए है ।