देशभक्ति निनाद से झूम उठे नगर वासी,तिरंगा रैली और तिरंगा प्रतिज्ञा में स्कूलों ने की संयुक्त सहभागिता
देशभक्ति निनाद से झूम उठे नगर वासी,तिरंगा रैली और तिरंगा प्रतिज्ञा में स्कूलों ने की संयुक्त सहभागिता
तिरंगा रैली में जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह कहा बच्चों के हौसले बुलंद
आरंग
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा व विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा रैली का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया इस अवसर पर बच्चों ने हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जैसे देशभक्ति से भरे नारे, निनाद,स्लोगन आदि से नगर वासियों को प्रेरित किया,
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि गण पार्षद गण ध्रुव कुमार मिर्धा, सूरज लोधी, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका राजेश साहू, सीमा नरेंद्र लोधी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता के के भारद्वाज, चंद्रशेखर साहू, मंडल महामंत्री अशोक चंद्राकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा खिलेश धुरंधर,युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू,राकेश सोनकर (किसान मोर्चा),तुलाराम साहू,खिलेंद चंद्राकर आदि ने तिरंगा प्रतिज्ञा करवाते हुए आजादी के महत्व पर मोटिवेशनल स्पीच भी दिया तथा विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराते हुए उनके उत्साह की प्रशंसा की। रैली सदर रोड , बस स्टैंड, नेताजी चौक,श्याम बाजार, गांधी चौक, होते हुए समापन प्रायमरी शाला सदर में किया गया। रैली प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं नितिन मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि तिरंगा एक महज झंडा नहीं है अपितु यह हमारे देश की शान एवं हर भारतवासी की पहचान है और यह हमें वीर सपूतों की याद दिलाता है इस अवसर पर रैली जहां से गुजरती नगरवासी भी उत्साह के साथ नारे बुलंद करते तथा इस देशभक्ति भरे कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सदर रोड, शासकीय भालू राम बागेश्वर पारा प्राथमिक स्कूल, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सदर, शासकीय अंग्रजी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला लोधी पारा के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा गणमान्य अनूप नाथ योगी,श्रवण साहू,अशोक साहू,विजय साहू, ,एसएमसी अध्यक्ष गण राजेश भीमफोर,गणेशू पाल,दीपा साहू, प्रधान पाठक जया वर्मा, लोचन प्रसाद साहू, उत्तम गेंद्रे ,चित्रा देवांगन एवं पवन कुमार साहू, रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता, सुनीता वर्मा, विमला बंजारे, राजेश साहू, मधु पटेल, शरद अग्रवाल, चमेली ध्रुव, पंकज प्रधान, राधेश्याम नायक ,श्वेता पाल, प्रेम नारायण साहू ,लोबार्टस कुजूर, लीलामती पटेल, एंजेलिना पीटर, नैंसी पीटर कामिनी शर्मा, योगिता बरीहा ,प्रतीक शर्मा,रूप किरण गहरवाल, आभा घाटगे,रूखमणी साहू, जसप्रीत कौर आदि सभी की सहभागिता रही ।