समाज गौरव सम्मान से अलंकृत हुए शिक्षक हेमन्त कुमार साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समाज गौरव सम्मान से अलंकृत हुए शिक्षक हेमन्त कुमार साहू

 समाज गौरव सम्मान  से अलंकृत हुए शिक्षक हेमन्त कुमार साहू 



अभनपुर/रायपुर 

समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने विभिन्न पदो में रहकर समाज सेवा करने वाले अनेक व्यक्तियों का प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश साहू समाज एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में  सम्मेलन एवं सम्मान अलंकरण में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभनपुर के शिक्षक हेमन्त कुमार साहू को छत्तीसगढ़ के उपमुखमंत्री अरुण साव ने सम्मानित किया ज्ञात हो कि शिक्षक हेमन्त कुमार साहू विगत अनेक वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार एवं विज्ञान विषय पर अनेक मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका मार्गदर्शक शिक्षक के रूप निभाये है इनके मार्गदर्शन में अभनपुर के बच्चों ने छ: बार नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाए है अभी हाल ही में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में इनके एक मॉडल दो प्रोजेक्ट का चयन हुआ है एवं शिक्षक वर्ग के विज्ञान संगोष्ठी में स्वयं  पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किए है समाज गौरव सम्मान से सम्मानित होने पर शिक्षक ने कहा इसका पूरा श्रेय सभी सहयोगी शिक्षक साथियों ,घर-परिवार ,मित्रों एवं समाज को दिया है । प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उपमुख्यमंत्री अरुण साव , अध्यक्षता टहल सिंह साहू , विधायक अभनपुर इन्द्रकुमार साहू ,विधायक रायपुर मोतीलाल साहू,विधायक राजिम डॉ रोहित साहू ,विधायक साजा ईश्वर साहू ,विधायक ख़ुज्ज़ी भोला राम साहू,विधायक धमतरी ओंकार साहू ,विधायक जैजेपुर बालेश्वर साहू ,विधायक कसडोल संदीप साहू ,विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ,विधायक डोंगरगाँव दलेश्वर साहू ,पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ,अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक इंजी.यशवंत साहू,कार्यकारी संयोजक डॉ नारायण साहू,बेनू राम साहू ,छोटे लाल साहू  ,संभागीय संयोजक बी.आर.साहू ,रूपेश साहू ,हिमांचल साहू,कमलेश साहू ,उत्तम साहू ,सुरेश कुमार साहू ,पवन गुरूपंच समेत राज्य भर से हज़ारो की संख्या में स्वजातीय बंधुओं की उपस्थित रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads