देखे वीडियो --सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा के कथा के नाम पर बैठक के दौरान यह बाते आई सामने, आयोजक बन राकेश देवांगन द्वारा किया ग्रामीणों को गुमराह,कथा के नाम पर वसूल किये रूपये किये स्वयम के उपयोग,प्रशासनिक अधिकारीयों को शिकायत करने मे हुई एक राय, - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

देखे वीडियो --सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा के कथा के नाम पर बैठक के दौरान यह बाते आई सामने, आयोजक बन राकेश देवांगन द्वारा किया ग्रामीणों को गुमराह,कथा के नाम पर वसूल किये रूपये किये स्वयम के उपयोग,प्रशासनिक अधिकारीयों को शिकायत करने मे हुई एक राय,

देखे वीडियो --सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा के  कथा के नाम पर  बैठक के दौरान यह बाते आई सामने, आयोजक बन राकेश देवांगन द्वारा किया ग्रामीणों को  गुमराह,कथा के नाम पर वसूल किये रूपये किये स्वयम के उपयोग,प्रशासनिक अधिकारीयों को शिकायत करने मे हुई एक राय,




अभनपुर

वीडियो मे देखे पूरी हकीकत....



सीहोर वाले पं प्रदीप मिश्रा के कथा कराये जाने के नाम पर ग्राम पोंड मे कथा स्थल चयन कर 12 जून 2024 को आयोजक कहे जाने वाले के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत के बिना अनुमति भूमिपुजन किया गया वही 14 जुलाई 2024 को मुख्य आयोजक बने ग्राम पोंड के हीं राकेश देवांगन द्वारा ग्राम मे बैठक बुलाकर सहयोग करने की बात कही थी , वही ग्राम मे  बैठक के दौरान कथा कराये जाने वाले स्थल के समीप निवासी औऱ ग्राम मे लिखित जानकारी व अनुमति देने कि बाते  हुई, जिसे  कथा के मुख्य आयोजक बने राकेश देवांगन द्वारा  बहुत हीं जल्द सभी मांगे गये दस्तावेज  ग्राम पंचायत पोंड मे जमा करने की बाते कही, पर दूसरे हीं दिन कथा के मुख्य आयोजक बने राकेश देवांगन अंयंत्र कार्यक्रम कराये जाने का मामला सामने आया औऱ ग्राम मे पुनः 05 अगस्त को  ग्राम मे आम सभा का बैठ कर  राकेश देवांगन को लगातार सुचना कर बैठक मे बुलाया गया पर बैठक मे राकेश  अपनी उपस्थिति नहीं दिये, जो बैठक के दौरान सर्व सम्मति से निर्णय लिया











 की ग्राम पोंड मे कथा कराये जाने के नाम पर महज 1वर्ष से दानदाताओं से राशि वसूली किये जा रहे हैं जो हजारों रसीद बुक छपाकर,बिना क्रमांक व प्रिंटर्स लिखें फर्जी तरिके से वसूली मे लगे हैं जो इनके द्वारा ग्राम मे हीं लाखो रूपये का मकान बनाकर लाखो का जमीन लेने व भौतिक संसाधन की बात  सामने आया व भूमि पूजन कर ग्राम मे बिना सुचना दिये, अंयंत्र कार्यक्रम कराकर गाँव वालो के साथ  धार्मिक भावनाओं के साथ साथ छलावा किया हैं जो प्रसासनिक कार्यालयों मे शिकायत किया जाना उचित होगा, औऱ बैठक मे उपस्थित सैकड़ो ग्रामीण ने सभी एक राय से पत्र बनाकर   शिकायत के लिए आवेदन कियें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads