स्कूली बच्चों ने राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
स्कूली बच्चों ने राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
(सुंदरकेरा स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई)
नवापारा -राजिम
समीपवर्ती आदर्श ग्राम सुंदरकेरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बेग लेस डे के अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता शिक्षक श्रवण कुमार साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ,जिसमें पहिली से पांचवीं तक के भैया एवम बहनो ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, इस अवसर पर बच्चों ने अपने आस पास पाए जाने वाली सामग्री जैसे,रेशम,मौलीधागा, बटन, थर्माकोल, कागज, पत्तियों को मिलाकर एक से बढ़कर राखी बनाए, फिर उसी राखी को स्कूल में पढ़ रहे भाईयों एवम शिक्षकों को चंदन, गुलाल लगाकर एवम आरती उतारकर और मुँह मीठा करा करके राखी बाँधी,साथ ही साथ विद्यालय प्रांगण के पेड़ पौधों को भी रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक धरम सिंग ध्रुव, श्रवण कुमार साहू, श्रीमती भीरु बाई साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ने संबोधित किया|इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकगण मनोज कुमार साहू, सुधेराम ध्रुव, श्रवण कुमार साहू, धरमसिंग ध्रुव, रेवती रमन गिलहरे, श्रीमती चंद्रकिरण ध्रुव,प्रबंध समिति की ओर से श्रीमती दीपेश्वरी साहू,श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती चम्पा साहू, अजय यादव,कुमान साहू सहित सभी स्कूली बच्चों महिला समूह एवम अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा है|