*सिकलसेल एनीमिया और थैलेसीमिया पर एनसीसी इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन*
*सिकलसेल एनीमिया और थैलेसीमिया पर एनसीसी इकाई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन*
राजिम/ गरियाबंद
नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के एनसीसी इकाई द्वारा सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया नामक अनुवांशिक रोगों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया संगोष्ठी के प्रारंभ में एनसीसी अधिकारी ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए एनसीसी क्लैप से अपना संबोधन प्रारंभ किया जिसमे संगोष्ठी के उद्देश्य को बताते हुए एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में बताया तथा मुख्य वक्ता को आमंत्रित किया इसके पश्चात् मुख्य वक्ता डॉ. हुमने ने प्रोजेक्टर एवं पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया रक्त से संबंधित अनुवांशिक रोग है।
इन रोगों में लाल रक्त कणिकाएं आरबीसी की आकृति बिगड़ जाती है। जिससे आरबीसी की ऑक्सीजन के वहन की क्षमता प्रभावित होती है। सिकलसेल एनीमिया सिकल में आरबीसी हँसिये के समान एवं थैलेसीमिया में आरबीसी उभरी हुई संरचना की हो जाती है। ऐसा अनुवांशिक पदार्थ डीएनए के कोड बदले जाने से होता है। दोनों ही रोगों में हीमोग्लोबिन एवं प्रोटीन की रक्त वहन क्षमता घट जाती है। जिससे दर्द, थकान, पीलिया अस्थि विकृतिकरण समस्या जैसे अनेक विकार उत्पन्न हो जाते है। जिसके परिणाम स्वरूप अनेक शारीरिक व मानसिक विकार उत्पन्न हो जाते है। यह एक ऐसी बीमारी है।जिससे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर के ही बचाया जा सकता है। यदि थैलेसीमिया माइनर है तो ज्यादा चिंतित होने की आवश्यक नहीं है। हालांकि, थैलेसीमिया मेजर है तो न केवल जन्म लेने वाले बच्चे के लिए बल्कि उस परिवार के लिए भी बहुत पीढ़ादायक होता है। प्राचार्य संजय एक्का ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे स्वयं तो इस बीमारी के बारे में जागरूक रहे साथ ही समाज में भी लोगों को जागरूक करें जिससे इस बीमारी से मुक्ति पाई जा सकें। विज्ञान प्रभारी व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ ने कहा कि सिकलसेल एवं थेलेसिमिया जैसी बीमारी पर एनसीसी विभाग द्वारा जागरूकता अभियान एवं इस प्रकार की संगोष्ठी का आयोजन कर छात्र सैनिकों को जानकारी प्रदान करना प्रशंसनीय है एवं भावी पीढ़ी हेतु लाभदायक भी है।
कार्यक्रम में 27 सीजी बटालियन से आए सेना के जवान हवलदार सोनम तेंजन,शिक्षक जमील अहमद, विद्यालय स्टाफ व्याख्याता संजय श्रीवास्तव, बी एल ध्रुव, एम एल सेन एम के चंदन, कमल सोनकर ,एनसीसी कैडेट्स व अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।