प्राइमरी के बच्चों ने किया ग्रीन डे सेलिब्रेशन --प्राइमरी के बच्चों ने अग्नि वीरों को सलाम करते हुए मनाया ग्रीन,डे ग्रीन डे उत्सव से उत्साहित हुए प्राइमरी के बच्चे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्राइमरी के बच्चों ने किया ग्रीन डे सेलिब्रेशन --प्राइमरी के बच्चों ने अग्नि वीरों को सलाम करते हुए मनाया ग्रीन,डे ग्रीन डे उत्सव से उत्साहित हुए प्राइमरी के बच्चे

 प्राइमरी के बच्चों ने किया ग्रीन डे सेलिब्रेशन 

--प्राइमरी के बच्चों ने अग्नि वीरों को सलाम करते हुए मनाया ग्रीन,डे ग्रीन डे उत्सव से उत्साहित हुए प्राइमरी के बच्चे


 

आरंग

 नगर के सबसे पुराने स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड आरंग में ग्रीन डे का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधि गण, शाला विकास समिति, पालको, बालको एवं शिक्षकों की सहभागिता रही। इस अवसर पर अतिथि युवा शक्ति प्रमुख विनोद साहू ने बच्चों को सावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सामुदायिक सहभागिता के साथ एक पेड़ मां के नाम थीम पर पेड़ लगाए एवं बच्चों के सावन गेम जैसे बैलून बैलेंस गेम, मेंढक दौड़, म्यूजिकल  बाल पासिंग गेम में उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर  बच्चों ने अग्नि वीरों को सलाम करते हुए तथा पर्यावरण संरक्षण पर भी नारे बुलंद किए तथा गेम में बच्चों को लखनी के माध्यम से पुरस्कृत किया गया और मुंह मीठा भी कराया गया, और बच्चों के स्तर पर कतरी युक्त ग्रीन पान भी बच्चों ने बड़े मजे से खाया तथा सहपठन शैक्षिक गतिविधि भी संपादित की और अग्नि वीरों को राखी भी प्रेषित की गई,











साथ ही अतिथियों ने स्कूल कक्ष एवं परिसर का भी जायजा लिया एवं विनोद साहू ने आश्वासन दिया कि स्कूल की समस्याओं को विधायक आरंग के संज्ञान में लाएंगे। इस दौरान अन्य अतिथि गण व्यापारी रमेश आहूजा, राजकुमार आहुजा, नंद कुमार ढिढी,श्रीकांत गुप्ता एवं एसएमसी अध्यक्ष गणेशु पाल सदस्य गण चंद्रशेखर लोधी, गंगा ढिढी ,हिना देवार ,यास्मीन बानो आदि  एवं संस्था प्रमुख जया वर्मा, शिक्षक गण संचालन अरविंद वैष्णव, सोनल मिश्रा, केसरी ढिढी ,पवन कुमार साहू ,रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता तथा स्व सहायता समूह से लक्ष्मी सोनकर, हेमलता देवांगन, स्वीपर शांतिबाई साहू,पालक गण सभी की सहभागिता रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads