श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति का सावन उत्सव
श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति का सावन उत्सव
गरियाबंद
श्रीराधे नवल किशोरी महिला मानस समिति की महिलाओं ने सावन के जाते जाते अंतिम सप्ताह में प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए सावन उत्सव का आयोजन सिन्हा समाज भवन गरियाबंद में बड़े ही उत्साह एवं जोर शोर से किया।
इस अवसर पर समिति की महिलाओं द्वारा प्रकृति की हरियाली को कायम रखने के लिए पूरी हरे साज श्रृंगार के माध्यम से लोगों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
इस विषय पर समिति की श्रीमती मंजरी गुप्ता द्वारा बताया गया कि सावन उत्सव जहां प्रकृति को बढ़ावा देती है वहीं महिलाओं में सावन उत्सव मानकर ऊर्जा ,उत्साह ,एवं खुशी प्रदान करती है।साथ ही प्रकृति के अनेक त्योहारों को मनाकर अपने संस्कृति को बनाए रखती है।प्रकृति को राहत और नया कायाकल्प देती है।
सावन का माह भगवान शिव जी को समर्पित होता है। हमारी इस सावन उत्सव में सर्वप्रथम भगवान शिव जी के पार्थिव शिवलिंग की पूजा अर्चना आरती भजन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में हमारी साथी बहनें सावनी गीत,झूला गीत,छत्तीसगढ़ी गीत पर झूमकर डांस किए।सभी ने सावन झूला ,सेल्फी जोन पर बहुत एंजॉय किया।अनेक प्रकार के गेम जैसे कुर्सी दौड़, फुग्गा फुलाना फोड़ना, डिस्पोजल गेम आदि का भरपूर आनंद लिया।सावन में महिलाओं में उमंग देखने को मिलता है। स्वल्पाहार के बाद सभी ने प्रकृति संरक्षण की कामना एवं जनहित की कामना के साथ भगवान शिव जी के पार्थिव शिवलिंग को तालाब में विसर्जन कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर समिति की श्रीमती मंजरी गुप्ता,शशिप्रभा सिन्हा,विमला साहू, पुष्पा यादव,अभिलाषा उपाध्याय,हेमलता सिन्हा,सविता गिरी,सुमन बी पी देवांगन, लोकेश्वरी पाल,कुसुम लता सिन्हा,अनुराधा निर्मलकर,चित्र रेखा वर्मा,श्यामबती साहू,नेहा यादव नंदिनी सुरेश पांडे,अनुसुइया सिन्हा , सुमन नारायण देवांगन ,मंजू दुबे ,गायत्री सिन्हा ,तुलसी सिन्हा ,नंदिनी ,गीतांजलि उपाध्याय,आस्था निर्मलकर,आदि का उत्साह वर्धन के साथ सहयोग रहा।