10 सितंबर को पेंड्री (कलंगपुर) मे मनायेंगे प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

10 सितंबर को पेंड्री (कलंगपुर) मे मनायेंगे प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस

10 सितंबर को पेंड्री (कलंगपुर) मे मनायेंगे प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस 



बालोद 

 ओबीसी सुरक्षा कानून, आबदी के अनुसान समान हिस्सेदारी व जातिवार जनगणना करवाने के लिए अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ से संबद्ध ओबीसी संयोजन समिति के तत्वाधान मे आजादी की दूसरी संघर्ष की स्थापना एवम पिछड़ा वर्ग आंदोलन के प्रथम शहीद चूल्हाई राम साहू की शहादत की याद मे 10 सितंबर को बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंडरी (कलंगपुर) में प्रदेश स्तरीय ओ.बी.सी. दिवस मनाया जा रहा है, जिसमे छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मान. श्री आर एस विश्वकर्मा  प्रभाकर ग्वाल ( पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट ), श्री कुंवर सिंह निषाद  विधायक गुंडरदेही, गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग शहर, श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद सहित विभिन्न जाति बिरादरी के प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे हैं |

इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के ओबीसी समाज मे ख़ुशी और उत्साह का माहौल है l समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू ने प्रदेश सहित के ओबीसी समाज से इस गौरव शाली अवसर पर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से तन-मन-धन, समय और साधन सहित सभी संभव सहयोग देकर इस सामाजिक क्रांति का हिस्सा बनने और पिछड़े वर्गों की आवाज बुलंद करने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया है !

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads