*21 बार सूर्य नमस्कार व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सीएटीसी -15 का समापन*
*21 बार सूर्य नमस्कार व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सीएटीसी -15 का समापन*
आरंग/रायपुर/राजिम
27 छत्तीसगढ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एनसीसी के द्वारा प्रतिवर्ष छात्र सैनिकों को दिया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का संयुक्त रूप से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ लखौली आरंग में किया गया जिसमे अंतिम दिवस पर 350 छात्र सैनिकों सहित सभी पी आई स्टाफ, एनसीसी अधिकारियों द्वारा 21 बार सूर्य नमस्कार किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ उपरोक्त जानकारी देते हुए एनसीसी अधिकारी सेकंड आफिसर सागर शर्मा ने बताया कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण मे छात्र सैनिकों विभिन्न प्रशिक्षण एवं गतिविधियां के माध्यम से प्रशिक्षित कर सैन्य जीवन से परिचित कराया गया साथ ही उनके व्यक्तित्व के विकास एवं राष्ट्र भक्त और अच्छे नागरिक होने का मार्ग प्रशस्त किया गया।
छात्र सैनिकों को प्रतिदिन पीटी,ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण के अलावा फील्ड क्रॉप्ट एंड बैटल क्रॉप्ट जिसके अंतर्गत फायरिंग,मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस, मैप टू ग्राउंड, ग्राउंड टू मैप,एसएलआर रायफल को खोलना और जोड़ना आदि सिखाया गया। इन दस दिनों में विभिन्न व्याख्यान एवं गतिविधियां भी आयोजित की गई जिनमें जिला परिवहन विभाग रायपुर से एएसआई टी के भोई एवं उनके सहयोगी सतीश पाण्डेय,आरक्षक सहदेव वर्मा ने सड़क संकेत जिसमे आदेशात्मक सड़क संकेत,बाध्य सड़क संकेत ,चेतवानी सड़क संकेत,सूचनात्मक सड़क संकेत,वाहन चालक संकेत,परिवहन संकेत, जेब्रा क्रॉसिंग, विद्युत संकेत, लाल बत्ती पीली बत्ती हरी बत्ती के संकेत आदि के बारे में विस्तार से बताया। सड़क अधिनियम के बारे में बताकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार एम्स रायपुर से कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन विभाग से डा अंजलि पाल एसोशिएट प्रोफेसर ने इंटरनेट के उपयोग एवं दुरुपयोग को बताया एवं छात्र सैनिकों को रोल प्ले करवाकर सोशल मीडिया, इंटरनेट के दुरुपयोग एवं समय की बरबादी को रोकने का संदेश दिया साथ ही छात्र सैनिकों को ध्यान ,योग के बारे में चर्चा कर जीवन में तनाव एवं मानसिक परेशानी के प्रबंधन एवं विधि को समझाया तथा फिजिकल एक्टिविटी स्पोर्ट के माध्यम से हैप्पी हार्मोंस रिलीज होने से तनाव का दूर होना बताया एवं प्राणायाम के तरीके बताकर तनाव दूर करने की विधि व सुपर ब्रेन योगा, लाफिंग बुद्धा आसन,सिखाकर इसके फायदे को बताया इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग रीवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग से नारद प्रसाद साहू ने छात्र सैनिकों को हेल्थ एंड हाइजीन की जानकारी देकर निजी स्वच्छता,साफ सफाई आदि के बारे में बताया और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने कहा इसी क्रम में अग्निवीर में भर्ती की प्रक्रिया एवं तैयारी तथा चयन होने पर मिलने वाले लाभ एवं अवसर के बारे में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से ए आर ओ सूबेदार मेजर रूबेश कुमार ,हवलदार रूपसिंह तथा हवलदार शुभम यादव ने स्लाइड प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दिया और छात्र सैनिकों का उत्साहवर्धन किया साथ ही फायर फाइटिंग अभ्यास के अंतर्गत छत्तीसगढ फायर ब्रिगेड की टीम जिसमे एस ओ मोहम्मद सलीम, अनिल मंडले,अमित कोसले, मनोज पटेल ईश्वर राव ने छात्र सैनिकों को डेमो एवं अभ्यास के माध्यम से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया जिसमे छात्र सैनिकों ने उत्साह से भाग लिया इसी तारतम्य में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे वॉलीवॉल, रस्साकस्सी, क्विज प्रतियोगिता, खो खो, आदि में कंपनीवार छात्र सैनिकों को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ अंतिम दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कैडेटों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। विभीन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे छात्र सैनिकों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा कैंप कमांडेंट सीओ कर्नल सौरभ कुमार के क्लोजिंग एड्रेस के साथ कैंप का समापन हुआ आभार प्रदर्शन कैंप एडुजेंट कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा ने किया समस्त गतिविधियों में प्रमुख रूप से विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय से सात एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर,लेफ्टीनेंट रवि बंजारे, सेकंड आफीसर शेख रमजानी,सेकंड आफिसर सागर शर्मा, थर्ड आफिसर विवेक वर्मा,थर्ड आफिसर पी एल वर्मा ,केयर टेकर पीयूष उपाध्याय, केयर टेकर उदयभान नागराज,केयर टेकर बीरेंद्र पटेल,केयर टेकर चेतना नायक केयर टेकर जयश्री बघेल के अलावा सूबेदार मेजर सत्यवर्त सिंग,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जगदीश सिंग, बीएचएम दिनेश सिंग, एम टी जेसीओ सुबेदार केशव दत्त,एमटी जेसीओ सुबेदार नरोत्तम सिंग, सुबेदार बलबीर सिंग,कम्पनी सीएचएम हवलदार रिंचिन,हवलदार सोनम, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार महादेव आदि उपस्थित रहे।