*सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में "स्वच्छता ही सेवा है" पर हुए विविध कार्यक्रम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में "स्वच्छता ही सेवा है" पर हुए विविध कार्यक्रम*

 *सृजन सोनकर विद्या मंदिर आरंग में "स्वच्छता ही सेवा है" पर हुए विविध कार्यक्रम*



आरंग 

स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया ।जिसमें स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, कबाड़ से जुगाड़ का आदि का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े ही सराहनीय प्रदर्शन किए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद से स्वच्छता  कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अंकिता चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान दिनाँक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाना है







 जिसमें लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अलग अलग विभागों कार्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के हेतु कई आयोजन किये जा रहे हैं जिसमें सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता हेतु श्रमदान, स्वच्छता साईकेटलॉन(साइकल रैली),सार्वजनिक स्थल,पर्यटन स्थल एवं पार्क गार्डन में स्वच्छ वाल राइटिंग व वाल पेंटिंग जैसे आयोजन शामिल हैं। हम सभी को मिलकर आरंग नगर को स्वच्छता के स्तर में सबसे आगे लाना है। प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर को स्वच्छ रखना सिर्फ नगर पालिका परिषद का ही कार्य नहीं है अपितु नगर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें अपने घरों से निकलने वाले कचरों को अलग अलग रखना चाहिए। जिससे उन्हें रिसायकल करने में सुविधा हो। गीला कचरा अलग और सूखे कचरे को  अलग रखें। अपने आस पास को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि बीमारियाँ हमसे दूर रहें।इस अवसर नगर पालिका परिषद से श्री मती अंकिता चंद्राकर, विद्यालय की प्राचार्य श्री मती यशोदा योगी,उप प्राचार्य श्री मती भारती वर्मा,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन,  सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान, श्रीमती लाकेश्वरी साहू, दुर्गेश साहू, हंसराज जलक्षत्री, रोहित यादव सहित समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads