*27 छ ग बटालियन के सीएटीसी-15 में पंचम दिवस पर ड्रिल फायर के साथ यातायात नियम एवं संकेतो पर दिया जानकारी*
*27 छ ग बटालियन के सीएटीसी-15 में पंचम दिवस पर ड्रिल फायर के साथ यातायात नियम एवं संकेतो पर दिया जानकारी*
राजिम /आरंग /रायपुर
27 छत्तीसगढ बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप नायर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एनसीसी के द्वारा प्रतिवर्ष छात्र सैनिकों को दिया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर डिविजन व सीनियर विंग एवं जूनियर डिविजन व जूनियर विंग का संयुक्त रूप से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ लखौली आरंग में किया गया है।
जिसमें पंचम दिवस पर विभिन्न प्रशिक्षण एवं गतिविधियां आयोजित की गई सुबह पीटी परेड के पश्चात ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण के बाद 113 छात्र सैनिकों द्वारा फायरिंग की गई तत्पश्चात कंपनी कमांडरों के नेतृत्व में अपनी अपनी कंपनी के छात्र सैनिकों को मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस, मैप टू ग्राउंड, एसएलआर रायफल को खोलना और जोड़ना एम टी जेसीओ सुबेदार केशव दत्त, कम्पनी सीएचएम हवलदार रिंचिन, हवलदार सोनम, हवलदार सुनील कुमार, हवलदार महादेव द्वारा सिखाया गया। इसके पश्चात जिला परिवहन विभाग रायपुर से एएसआई टी के भोई एवं उनके सहयोगी सतीश पाण्डेय,आरक्षक सहदेव वर्मा ने सड़क संकेत जिसमे आदेशात्मक सड़क संकेत,बाध्य सड़क संकेत ,चेतवानी सड़क संकेत,सूचनात्मक सड़क संकेत,वाहन चालक संकेत,परिवहन संकेत, जेब्रा क्रॉसिंग, विद्युत संकेत, लाल बत्ती पीली बत्ती हरी बत्ती के संकेत आदि के बारे में विस्तार से बताया। सड़क अधिनियम के बारे में बताकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही मोटर वाहन अधिनियम 129 के बारे में बताया कि हेलमेट लगाकर ही दोपहिया वाहन चलाना चाहिए उक्त व्याख्यान में छात्र सैनिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं यातायात परिवहन के नियमों आदि के बारे में अपनी जिज्ञासा को प्रश्न के माध्यम से पूछा जिसका उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।
संध्याकालीन कंपनीवार बालीबाल खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। समस्त गतिविधियों में प्रमुख रूप से विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय से सात एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जिनमे कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा,लेफ्टीनेंट रवि बंजारे, सेकंड आफीसर शेख रमजानी,सेकंड आफिसर सागर शर्मा, थर्ड आफिसर विवेक वर्मा,थर्ड आफिसर पी एल वर्मा ,केयर टेकर पीयूष उपाध्याय, केयर टेकर उदयभान नागराज,केयर टेकर बीरेंद्र पटेल,केयर टेकर चेतना नायक केयर टेकर जयश्री बघेल के अलावा सूबेदार मेजर सत्यवर्त सिंग,ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जगदीश सिंग, बीएचएम दिनेश सिंग, एमटी जेसीओ सुबेदार नरोत्तम सिंग, सुबेदार बलबीर सिंग आदि उपस्थित रहे।