बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश,स्वच्छता पर लगाए जागरूकता नारे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश,स्वच्छता पर लगाए जागरूकता नारे

 बच्चों ने रैली निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश,स्वच्छता पर लगाए जागरूकता नारे 



आरंग

 स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् शासकीय पूर्व माध्यमिक, नवीन प्राथमिक एवं प्राथमिक शाला चरौदा के संयुक्त संयोजन में स्कूली बच्चों का स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों के लिए स्वच्छता बैच बनाकर बच्चों को प्रदान किया।






जो बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सभी बच्चे ग्राम के गायत्री चौक में  एकत्रित होकर हाथों में तख्ती लेकर स्वच्छता पर अनेक जागरूकता नारे लगाए।शनिवार को ही हिन्दी दिवस होने पर शिक्षकों ने हिंदी का महत्व बताते हुए बच्चों को हिंदी में ही बात करने तथा  स्वच्छता को अपने अपने आचरण में शामिल करने प्रेरित करते हुए लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने को कहा। स्वच्छता जागरूकता रैली में तीनों शालाओं के संस्था प्रमुखों सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads