क्षेत्र मे दर्दनाक हादसा 5 घंटे में दो हादसे दो की मौत
क्षेत्र मे दर्दनाक हादसा 5 घंटे में दो हादसे दो की मौत
सुरेंद्र जैन/ धरसीवां
रायपुर बिलासपुर हाइवे पर सांकरा से सिलतरा के बाइक 5 घंटे के भीतर दो दर्दनाक हादसों में दो लोगो की मौत हो गई...पहला हादसा सुबह 5बजे हुआ जिसमे अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई....दूसरा हादसा सुबह दस बजे सांकरा के सर्विस रोड पर हुआ जहां सांकरा निवासी प्रदीप कुर्रे को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे पूरी सड़क खून से लाल हों गई....इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है.....सांकरा से सिलतरा तक सर्विस रोड का संकीर्ण होना सर्विस रोड के दोनो तरफ साइडों में गहरे गहरे गड्ढे और बड़ी संख्या में निरंतर औधोगिक वाहनों का सर्विस रोड से गुजरना आए दिन ग्रामीणों की जान ले रहा है....सिक्स लाइन बनने के बाद से ही बेतरतीब ढंग से बनी सड़क अब तक सैंकड़ो लोगो की जीवन लीला समाप्त कर चुकी है ग्रामीण कई बार आंदोलन भी कर चुके लेकिन शासन प्रशासन ने अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जिससे हादसों का क्रम जारी है