सोमंत कश्यप द्वारा बनाया तीजा का वीडियो जमकर हो रहा वायरल,वीडियो यूट्यूब मे डलते ही मात्र 8 घंटे मे ही 1 लाख लोगो ने देखा
सोमंत कश्यप द्वारा बनाया तीजा का वीडियो जमकर हो रहा वायरल,वीडियो यूट्यूब मे डलते ही मात्र 8 घंटे मे ही 1 लाख लोगो ने देखा
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे धरसींवा क्षेत्र के समीप किरना, मौहागांव के ग्रामीण युवावो के द्वारा यूट्यूब वीडियो के माध्यम से बहुत ही सराहणीय एवं भरपूर मनोरंजन के साथ वीडियो को प्रस्तुत किया गया है जो कुछ इस प्रकार है,
बाप अपने बेटी को तीजा पहले लाने को बोला गया है उसके बाद मे बहु को तीजा जाने को कहा गया है, जिसका हमने कटाक्ष करते हुए वीडियो मे कहा है, (यह छत्तीसगढ़ी मे है कुछ इस तरह ) की "वाह बाबू जी वाह खुद के लईका रोही त तकलीफ हे अऊ दूसर के लाइक रोही त सिर मे दरद, अपन बेटी ला लाये बर बोलत हस अऊ अपन बहु ला बाद मे जाबे बोलत हस तोर बेटी के साथ अईसने करही वोकर घर वाले मन त तोला कईसे लागही" इतने सुन कर बहु (बेटे समान देवर को) थप्पड़ मारते हुए कहती है - अईसने बात करबे बाबु जी से जुबान लड़ाबे अईसने संस्कार देहव तोला बचपन ले ।
कुछ इस तरह से पूरी वीडियो को 41 मीनट का वीडियो बनाया गया है जिसको पुरा वीडियो आपको यूट्यूब चैनल - Somant Kashyap present मे मिलेगा ।
यह वीडियो यूट्यूब मे डलते ही मात्र 8 घंटे मे ही 1 लाख लोगो ने देख लिया था क्योंकि अभी तीजा त्योहार चल ही रहा है ।।
तीजा तिहार वीडियो को बनाने वाले शामिल कलाकारों के नाम - सोमंत कश्यप, यशवंत मनीकपुरी, नेतराम साहू, हेमप्रभा साहू, दीपिका निषाद, अन्नू निषाद, भागीरथी यादव, कुंदन वर्मा ।
यूट्यूबर सोमंत कश्यप ग्राम किरना का निवासी है, यह पिछले, 3,4 साल से लगातार छत्तीसगढ़ के त्योहार् जैसे, दिवाली, हरेली,राखी, तीजा पोरा व अन्य मनोरंजन वीडियो भी बनाते रहा है, हर बार की तरह इस बार फिर तीजा वीडियो को 41 मिनट का बनाया फिर उसे भी यूट्यूब मे अपलोड किया ।
वीडियो यूट्यूब मे आते ही हो गया वायरल क्योकि तीजा तिहार चल ही रहा है ऐसे समय मे सभी दीदी, माताएं को मनोरंजन के लिए सुंदर सा पारिवारिक वीडियो मिल जाए तो वह वीडियो को लास्ट तक देखता है बिना स्किप किये और यही कारण रहा वीडियो वायरल होने का ।।
कश्यप जी जो वीडियो को शूट और एडिटिंग किया वह बताया की हमने इस वीडियो को बहुत ध्यान लगा कर शूट किये है 4 दिन शूटिंग और 4 दिन एडिटिंग और इस वीडियो को 4K मे शूटिंग किया गया है इसका फायदा ये हुआ की लोग TV मे चला रहे है फुल HD मे सीरीयल, फिल्म जैसे पुरा परिवार बैठ कर वीडियो को देख रहे है ।
स्क्रिप्ट को यशवंत मानीकपुरी जी ने लिखा है जो ग्राम - मौहागाव का निवासी है।