*छात्रों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने लगाया जाएगा शिविर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छात्रों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने लगाया जाएगा शिविर*

 *छात्रों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने लगाया जाएगा शिविर* 



सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

 कलेक्टर रायपुर के निर्देशानुसार विकासखंड तिल्दा नेवरा के सभी हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में उन छात्रों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा, जिनका अभी तक नहीं बन पाया है।


 शनिवार 7 सितंबर को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी खरोरा में शिविर में आयोजित होगा जिसमे तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे मौजूद रहेंगे वही 7 सितम्बर को ही प्रियदर्शनी स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल तिल्दा में शिविर लगेगाजिसमें  तहसीलदार ज्योति मसियरे उपस्थित रहेगी इसी तरह सोमवार 9 सितंबर को स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल रायखेड़ा में शिविर आयोजित होगा जिसमे तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे उपस्थित रहेंगे वही सोमवार 9 सितंबर को शासकीय हाईस्कूल नेवरा में  शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमे तहसीलदार ज्योति मसियारे उपस्थित रहेगी । छात्रों को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होना आवश्यक है। यह शिविर शासन की प्राथमिकता में है, इसलिए सभी छात्रों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।


वही इस मामले में तिल्दा एसडीएम आशुतोष देवांगन ने कहा की कलेक्टर महोदय के निर्देश पर शासकीय स्कूल के बच्चो को जाती प्रमाण पत्र न बनने के कारण होने वाली समस्या को दूर करने करने के लिए यह शिविर लगाया जा रहा जिसमें शासकीय स्कूल के विद्यार्थी अपने जरूरी दस्तावेज लाकर जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है जाती प्रमाण पत्र उसी दिन जारी किया जाएगा

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads