अभिजीत मुहूर्त, श्री गणेश स्थापना के लिए सर्वश्रेष्ठ समय .. पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री
अभिजीत मुहूर्त, श्री गणेश स्थापना के लिए सर्वश्रेष्ठ समय .. पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री
नवापारा-राजिम
मंगलमूर्ति, विघ्न विनाशक श्री गणेशजी के प्राकट्य पर सभी शास्त्र एक मत पर है कि गणेश जिला जन्म भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर दिन में मध्यान्न काल में हुआ था, इज ए मान से 07 सितम्बर शनिवार को मध्यान दिन के 11:36 से12:24 के बीच गणेश जी की स्थापना व पूजा करना श्रेयस्कर होगा यह कहना है नगर के ज्योतिष भूषणपंडित ब्रह्मदत्त का, उन्होंने कहा कि आज सिंह राशि का सूर्य और चंद्रमा तुला राशि का है, सूर्योदय चतुर्थी तिथि में ही हुआ है जो आज संध्या 5:37 तक है इसलिए आज दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में या संध्या गोधूली बेला में उन्हें विराज मान कर लेना चाहिए, वैसे भद्रा भी है, किंतु यह भद्रा पाताल लोक की है, जो शुभम करी है, सुख दायिनी है इसलिए इसके विषय में कोई संशय या विचार नहीं करना चाहिए उन्होंने आगे बताया कि श्री गणेश जी हमारी सनातन संस्कृति के प्राण हैं, प्रथम पूज्य हैं, मंगलमूर्ति हैं, विघ्न विनाशक हैं इसलिए इनकी स्थापना, पूजा में पंचांग के पंच दोषों के विषय में विशेष विचार नहीं करना चाहिए, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चतुर्थी तिथि विगत शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर लग गई है, इसलिए कल चंद्र दर्शन का निषेध था, यदि किसी की चंद्र दर्शन का दोष लग जाए तो उन्हे स्यामंतक मणि का व्याख्यान सुन लेना चाहिए, विदित हो कि आज नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर गणेश जी विराजित होने वाले हैं, उनके आगमन को लेकर पंडाल सजा दिए गए हैं बाजारों में भी तीज और चौथ की बड़ी रौनक है