विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत शिक्षक साथियों का विधायक ने किया सम्मान
विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत शिक्षक साथियों का विधायक ने किया सम्मान
कोसल मंच एवं विकासखंड शिक्षा कार्यालय ने विधायक के सानिध्य में मनाया शिक्षक दिवस समारोह
शिक्षक राष्ट्र निर्माता एवम समाज के नीव के पत्थर_,गुरु खुशवंत
आरंग
गुरुवार को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विकासखंड शिक्षा कार्यालय एवं कोसल साहित्य कला मंच आरंग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह बड़ी गरिमा के साथ मनाया गया इस अवसर पर विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता होता है तथा शिक्षकों का सम्मान कर वे अभिभूत है तथा शिक्षकों को नीव का पत्थर बताते हुवे उन्होंने कहा की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए संकल्पित है एवम् प्राथमिक संस्था प्रमुख 207 मिडिल संस्था प्रमुख 118 प्राचार्य गण 50 को श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा 100 से भी अधिक सेवानिवृत शिक्षकों को शाल एवं श्रीफल के माध्यम से सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक ने कोसल मंच के परंपरागत नगर के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में प्रथम द्वितीय होनहार विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें सृजन हायर सेकेंडरी स्कूल तथा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों का वर्चस्व रहा साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मैट्स यूनिवर्सिटी के प्राचार्य प्रोफेसर( डॉ) ए जे खान ने कहा कि आरंग विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में मेट्स यूनिवर्सिटी गुल्लू का महती योगदान है, उन्होंने चांसलर छात्रवृत्ति की जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा का अर्थ उद्देश्य पूर्ण जीवन होना चाहिए।
वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा ने आरंग विकासखंड के शैक्षिक उपलब्धियों,वर्तमान गतिविधियों का विवरण देते हुए कहां की समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम है तथा देश की प्रगति की आधारशिला भी शिक्षक है । कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि गण के साथ साथ जिला अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा श्याम नारंग,भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु ,, के के भारद्वाज, डूमेंद्र साहू, छोटेलाल सोनकर,अभिषेक राजा तंबोली, अनिल अग्रवाल, अशोक पांडे, डॉ संदीप जैन ,अशोक चंद्राकर,गणेश साहू, शेखर साहू, विनोद साहू, सूरज लोधी, सुशील जलक्षत्रि,आशा वैष्णव,पद्मिनी साहू,चमन साहू, रोहणी साहू आदि एवं कोसल मंच से अध्यक्षअनूपनाथ योगी, हरीश दीवान(उपाध्यक्ष), माणिक लाल मिश्रा (संरक्षक),अरविंद वैष्णव(सचिव) विनोद कुमार गुप्ता (सहसचिव) ,तेजराम यादव(कोषाध्यक्ष), हरमन बघेल,महेंद्र पटेल, होरीलाल पटेल,तृप्ति शर्मा,शीला गुरु गोस्वामी, छत्रधारी सोनकर,चेतन चौहान आदि तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, प्राचार्य गण सरोजिनी केरकट्टा, हरीश शर्मा, सुरेंद्र उपरडे ,जे आर आल्हा, आर पी साहू आदि संकुल समन्वय गण जितेंद्र शुक्ला,सुरेंद्र चंद्रसेन, प्रफुल्ल मांझी, प्रहलाद शर्मा, ओंकार वर्मा, पोखन साहू, नूतन मंडले, शेख मोहम्मद, विजय देवांगन, दीपक दुबे ,मनोज मुछावर, रोशन चंद्राकर आदि एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की भी उपस्थिति के साथ नगर कलाकार श्याम सुंदर निषाद एवं सरस्वती ज्ञान दीप विद्यालय की छात्राओं के द्वारा मनमोहक भावपूर्ण नृत्य भी प्रस्तुत किए गए । मंच ने सहभागिता के लिए दिव्येश अग्रवाल, संतोष साहू,कांकरिया बंधु व सिलेश पटेल का आभार भी किया। तथा कोसल साहित्य कला मंच की ओर से विधायक गुरु खुशवंत साहेब को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।