हनुमान जयंती पर जन्मा बालक हनुमान जी का भक्त, हनुमान चालीसा पाठ भी याद
हनुमान जयंती पर जन्मा बालक हनुमान जी का भक्त, हनुमान चालीसा पाठ भी याद
सुरेंद्र जैन/ धरसीवां
कहते हैं बच्चे भगवान का रूप होते हैं और देश का भविष्य भी होते हैं उन्हे जैसे संस्कार बचपन से मिलेंगे बैंसे ही वह बनेंगे और उसी के अनुरूप देश का भविष्य होगा....आज हम दिखा रहे देश का उज्ज्वल भविष्य कहे जाने वाले एक बालक को छोटे से गांव मुरेठी में छह साल पहले हनुमान जयंती पर जन्मा बालक मारुति इतनी छोटी उम्र में भी हनुमान चालीसा जानता है आधे से ज्यादा हनुमान चालीसा उसे याद है हालांकि इसके बाद थोड़ा अटकता जरूर है लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में एक बालक का श्रीराम भक्त हनुमान जी का भक्त होना आज के उन युवाओं के लिए एक सबक है जो हनुमान चालीसा तो दूर की बात मंदिर तक नही जाते और मंदिर की जगह मदिरालय में सुबह शाम लाइन लगाए रहते हैं...मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले मारुति के पिता प्रकाश निषाद कहते हैं की इसका जन्म हनुमान जयंती पर होने के कारण नाम मारुति रखा है सुबह शाम वह हनुमान जी के दर्शन भी करता है और जब वह हनुमान चालीसा पढ़ते हैं तो बालक ध्यान से सुनता भी है ....हनुमान जयंती पर जन्मे इस बालक को हनुमान जी बड़े प्यारे लगते हैं....गांव के एक निजी स्कूल में यह पहली कक्षा में इसी साल से पढ़ने जाना शुरू किया है...खास बात यह है की इस बालक का पूरा परिवार माता पिता शुद्ध शाकाहारी हैं मांस मदिरा से भी दूर रहते हैं....यदि इस तरह के संस्कार हर बालक में हों तो एक दिन भारत को पुनः विश्व गुरु का ताज मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती