स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

स्वच्छता प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत



आरंग

 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने बताया शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् 1 से 15 सितंबर तक शाला में निबंध,नारा लेखन, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, क्वीज प्रतियोगिता, हाथ धुलाई, स्वच्छता जागरूकता रैली इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।




प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को   आकर्षक स्वच्छता पट्टी एवं ताज पहनाया गया।जो बच्चों के लिए बड़ा  ही आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा छठवी से अनामिका साहू प्रथम ,रोमा धीवर द्वितीय, वासनी साहू तृतीय ,सातवीं से साक्षी धीवर प्रथम, उर्वशी साहू द्वितीय, दिगंबर ध्रुव तृतीय, आठवीं से मिथिलेश धीवर प्रथम, हेमलता धीवर द्वितीय, चोलाराम धीवर तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से संध्या बंजारे प्रथम, जामवंत धीवर द्वितीय, छाया धीवर तृतीय, सातवीं से छाया साहू प्रथम,रूबी बंजारे द्वितीय,पुष्पांजली पटेल तृतीय, आठवीं से धात्री साहू प्रथम, वारसी धीवर द्वितीय,भूमि यादव तृतीय स्थान प्राप्त कियावहीं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की छात्र छात्राएं प्रथम, छठवीं की छात्रा छात्राएं द्वितीय तथा कक्षा आठवीं के बच्चे तृतीय स्थान पर रहे।

साथ ही स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। वहीं पुरस्कार वितरण में संस्था प्रमुख के के परमाल सहित शिक्षकों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads