बंद रहा बेअसर, नहीं मिला समर्थन तिरंगा चौक पर कांग्रेसियों ने की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी, आरोप लगाया प्रशासन के दबाव में व्यापारियों ने नहीं किया सहयोग
बंद रहा बेअसर, नहीं मिला समर्थन तिरंगा चौक पर कांग्रेसियों ने की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी, आरोप लगाया प्रशासन के दबाव में व्यापारियों ने नहीं किया सहयोग
गरियाबंद-
कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है. इसी कड़ी में आज गरियाबंद बंद को सफल बनाने कांग्रेसी सड़कों पर निकले हैं और व्यापारियों से समर्थन मांगकर दुकानें बंद करा रहे. वहीं जिला मुख्यालय मेंन रोड बस स्टैंड मार्केट में बंद का कोई असर नहीं है,कांग्रसियों का कहना है उन्होंने सभी व्यापारी संघ से बंद का समर्थन माँगा पर प्रशासन के दबाव में व्यापारी बंद में सहयोग नहीं कर रहे है
शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर वरिष्ठ कांग्रेसी बीरू यादव राजेस साहू सन्नी मेमन पार्षद ऋतिक सिन्हा चंद्रभूषण चौहान पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव अवध यादव मुकेश पांडे नंदनी त्रिपाठी गेंदलाल सिन्हा जुनेद ख़ान अशोक जगत अहसान मेमन सहित अन्य कांग्रेसी तिरंगा चौक पहुंचे और भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेसियों का कहना है पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए आम जनता के साथ होने वाली ऐसी बर्बरता बता रही है ये सरकार पूरी तरीके से नाकाम है जब से भाजपा की सरकार आई है प्रदेश में तानाशाह बढ़ चुका है हिरासत में एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है उसके बावजूद शासन प्रशासन मौन है इसी के चलते कांग्रसियों ने बंद का आह्वान किया है, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारिडीह में हुए हत्या और आगजनी की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।
कांग्रेस नेता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर बाजार बंद करवा रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है इस बंद को चैम्बर ऑफ कॉमर्स को समर्थन नहीं दिया है. इसके चलते दुकानें अपने समय पर खुल रही है.