आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
क्राइम
लोक निर्माण विभाग राजिम की निष्क्रियता, राहगीरों के लिए बना सड़क जोखिम भरा
शनिवार, 21 सितंबर 2024
Edit
लोक निर्माण विभाग राजिम की निष्क्रियता, राहगीरों के लिए बना सड़क जोखिम भरा
राजिम
राजिम नगर के सुन्दर लाल शर्मा चौक से फिंगेश्वर की ओर जाना महज राहगीरों के लिए जोखिम भरा है।
आपको बता दे कि बारिस होने पर राजिम नगर के सुन्दर लाल शर्मा चौक से बोरसी तक सड़क मार्ग इतना जर्जर हो चूका है जो सड़क मे जगह जगह गट्ठे है जो पानी भरे होने पर साईकिल व मोटर साईकिल से आने जाने वालो का बुरा हाल हो जाता है जो कही सामने चारपाहिया आने पर स्वयं को गट्ठे से छिटकने वाले पानी से बचाने का उपाय सोचना पढ़ता है।
राजिम नगर मे लोक निर्माण विभाग के कार्यालय होने बावजूद अधिकारी इतने निष्क्रिय है जो बरसात होने पर राहगीरों के हितो को ध्यान मे रख गट्ठे को पाटना मुमकिन नहीं समझते साथ हीं सड़क मे बहुत अधिक पानी भरा होता है जो राहगीरों के लिए जोखिम भरा है।
Previous article
Next article