वक्ता मंच द्वारा परसदा विद्यालय में किया चप्पल वितरण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वक्ता मंच द्वारा परसदा विद्यालय में किया चप्पल वितरण

वक्ता मंच द्वारा परसदा विद्यालय में किया चप्पल वितरण 



रायपुर

 सामाजिक संस्था ' वक्ता मंच' द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को नि: शुल्क चप्पल वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है l इस कड़ी में कल 28 सितंबर को रायपुर से लगे कुम्हारी के समीप स्थित ग्राम परसदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं को निशुल्क चप्पल का वितरण किया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मंच द्वारा संचालित समाज सापेक्ष कार्यों के क्रम में संपन्न इस आयोजन में 350 विद्यार्थियों को स्लीपर चप्पल प्रदान की गई l



वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के निर्देशन में टीम वक्ता मंच के राजा राम रसिक एवं ज्योति शुक्ला ने विशेष सहयोग प्रदान किया l इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक सत्येंद्र साहू, प्रभारी शिक्षक मोहित कुमार शर्मा, कुम्हारी के पार्षद युजेन्द्र साहू, परसदा के स्थानीय निवासी एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे l विद्यालय के बच्चों द्वारा आकर्षक साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये l विद्यालय परिवार द्वारा संस्था वक्ता मंच को उसके सामाजिक व साहित्यिक योगदान के दृष्टिगत "शिक्षा मित्र सम्मान" प्रदान किया गया l टीम वक्ता मंच की ओर से शुभम साहू, ज्योति शुक्ला एवं राजाराम रसिक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं आगामी दिनों भी शाला परिवार की उन्नति हेतु सतत योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया l चप्पल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे एवं उन्होंने वक्ता मंच के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया l


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads