अभनपुर के स्वयंसेवी शिक्षक हुए उल्लास साक्षरता कार्यक्रम कें लिए प्रशिक्षित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर के स्वयंसेवी शिक्षक हुए उल्लास साक्षरता कार्यक्रम कें लिए प्रशिक्षित

 अभनपुर के स्वयंसेवी शिक्षक हुए उल्लास साक्षरता  कार्यक्रम कें लिए प्रशिक्षित



अभनपुर 

भारत सरकार शिक्षा एवं साक्षरता मंत्रालय द्वारा संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम जिसका उद्देश्य देशभर में 15 वर्ष  से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो औपचारिक शिक्षा का अवसर खो चुके है एवं औपचारिक शिक्षा का उम्र पार कर चुके है और अब सीखने की आवश्यकता महसूस करते है इनको साक्षर कर भारत को शतप्रतिशत साक्षर बनाकर देश को विकसित भारत बनाना है नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत ऐसे शिक्षार्थियों  में पाँच महत्त्वपूर्ण घटक को पूरा करने पूरा कार्यक्रम बनाया गया है जिसमें प्रथम घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दूसरा घटक है महत्त्वपूर्ण जीवा कौशल जैसे - वित्तीय साक्षरता ,डिजिटल साक्षरता,क़ानूनी,पर्यावरण आदि ,तीसरा घटक व्यावसायिक कौशल ,चौथा घटक बुनियादी शिक्षा एवं पाँचवा घटक सतत शिक्षा प्रदान करना है । ज़िला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन ऐव विकासखंड साक्षरता मिशन प्राधिकरण अभनपुर के द्वारा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण अभनपुर में तीन स्थानों पर बीआरसी अभनपुर ,शासकीय कन्या उ.मा.वि.नवपारा राजिम ऐवम सेजेस खोरपा में आयोजित हुई जिसमे प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उल्लास का विस्तारित रूप "understanding life long learning for all in society" के बारे में बताया। विकासखंड नोडल अधिकारी हेमन्त  कुमार साहू ने उल्लास कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा एवं एक दिवसीय प्रशिक्षण की कार्योजना विवरण प्रस्तुत किया और कैसे फील्ड में जाकर काम करना है लोगो को

जागरूक करना है प्लानिंग क्या होगी समझाया वही सहायक नोडल  अधिकारी दीपक ध्रुवंशी ने खोरपा में स्वयं सेवी शिक्षिकों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से असाक्षरों को पढ़ाने के तरीके पर प्रकाश डाला वही मास्टर महेश तिवारी के द्वारा अनेक शिक्षाप्रद गीतों एवम उदाहरणों से स्वयं के अनुभव को सभी के बीच साझा किए प्रशिक्षार्थियों को एक सूत्र में पिरोते हुए उल्लास कार्यक्रम में वातावरण निर्माण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया कि साक्षरता क्या है साक्षरता क्यों जरूरी है? पश्चात प्रशिक्षक योगेश्वरी साहू  द्वारा स्वयंसेवी शिक्षकों की भूमिका ,कक्षा का संचालन कैसे उल्लासमयी कक्षा-कक्ष बनाया जाये एवं उल्लास मोबाइल ऐप में शिक्षार्थियों की एंट्री कैसे किया जाना है विस्तारपूर्वक पीपीटी के माध्यम से ट्रेनिंग दिया गया प्रशिक्षक अश्वनी कोसले ,दुर्योधन ध्रुव ऐवम रुपेश कुमार बंजारे के द्वारा भाषा एवं गणित विषय पर विभिन्न सहायक शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन कर सीखने की प्रक्रिया को सहज बनाना बताया गया।मास्टर ट्रेनर अर्चना श्रीवास्तव ,सीमा ढोमने, राम खिलावन ,इंदुनेताम ,हरिराम यादव ,विनीता साहू  ने अनेक ग्रुप एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षार्थियों को सरल तरीक़े से सिखाने के लिए गतिविधियां करवाये है । साथ में उल्लास प्रवेशिका और स्वयंसेवी शिक्षकों के मार्गदर्शिका के उपयोग पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया ।यह प्रशिक्षण विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ,बीआरसीसी राकेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ऐवम सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किए समस्त प्रशिक्षण केंद्रों में  उल्लास सपथ भी दिलाये गए ।प्रशिक्षण का सफल क्रियान्वन्यन में डॉ कामिनी बावनकर ज़िला नोडल अधिकारी रायपुर ,राजेंद्र कुमार पांडे सीईओ जनपद पंचायत अभनपुर की महती भूमिका रही । विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवी शिक्षकों ने भाग लिया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads