आध्यात्मिक समाचार
ई पेपर
अन्नपूर्णा नगर मे मदबुद्धि एवं दिव्यांग स्कूल में टीचर्स डे पर बच्चों को एवं टीचर्स स्टाफ को दिया परमात्मा का परिचय
शुक्रवार, 6 सितंबर 2024
Edit
अन्नपूर्णा नगर मे मदबुद्धि एवं दिव्यांग स्कूल में टीचर्स डे पर बच्चों को एवं टीचर्स स्टाफ को दिया परमात्मा का परिचय
इंदौर
अन्नपूर्णा नगर-मे मंदबुद्धि एवं दिव्यांग स्कूल में टीचर्स डे पर बच्चों को एवं टीचर्स स्टाफ को परमात्मा का परिचय दिया, वही परिचय देते हुए भी बीके प्रभा ने कहा कि ईश्वर एक है जो ज्योति बिन्दु जैसा है जो हमारा पिता है वैसे हम भी अजर अमर अविनाशी बिन्दु स्वरूप आत्मा है. ईश्वर हमारा शिक्षक है जो अभी इस धरा मे आकर हमें सत्य मार्ग बताया है जो अपनी कर्मो को सुधार करने का सुनहरा अवसर है।
ब्रह्माकुमारी प्रभा बहन ने बताया की हम कौन है, कहा से आये है औऱ हमारा जीवन का लक्ष्य क्या है...संस्था के प्रमुख लोगो को ईश्वरीय सौगात भेट कर ब्रह्माकुमारीज़ आने का निमंत्रण दिया।
Previous article
Next article