आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋05 सितम्बर 2024*🎋
✍🏻जिस समस्या का हल समझ में ना आए, उसे वक्त और ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। यकीनन परिणाम अच्छा ही होगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻ज़िंदगी सड़क की तरह हैं, यह कभी भी सीधी नहीं होती, कुछ दूर बाद मोड अवश्य आता हैं। इसलिए धैर्य के साथ चलते रहिए, आपकी ज़िंदगी का सुखद मोड़ आपका इंतज़ार कर हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*किसी को कुछ न कहने का आजकल का दौर है!*
*चेहरे पर सबके खुशी पर मन के अंदर कुछ और है!!*
*मुंह पे बनते हैं सब अच्छे, पर पीठ पीछे गढ़ते हैं किस्से!*
*ये इंसान कहने को कुछ और, तो करने को कुछ और है!!*
*समझदार व सच्चा व्यक्ति जब "सम्बन्ध" निभाना बंद कर दे तो,*
*समझ लेना कि उसके "आत्मसम्मान" को*
*कहीं ना कहीं ठेस पहुंची है।*
*🙏🪷ओम शान्ति 🪷🙏*
*🪷🚩ॐ नमः शिवाय🚩🪷*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏