स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में मनाया शिक्षक दिवस
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में मनाया शिक्षक दिवस
गरियाबंद
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में शिक्षक दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं अतिथियों को गुलाल लगाकर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री केसर निर्मलकर जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षक एवम् विद्यार्थियों शिक्षक दिवस को भारत की परंपरा कहा और डाक्टर राधाकृष्ण के जीवन परिचय से परिचित कराया ,शिक्षा के तीन सोपान बताए जिसमे पहला अध्ययन दूसरा मंच तीसरा खेल का मैदान ।
शिक्षक का सबसे बड़ा अस्त्र कलम को कहा जिस प्रकार एक योद्धा युद्धस्थल में शस्त्र के बिना कोई भी लड़ाई नहीं लड़ सकता। शिक्षक एवं विद्यार्थी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी शिक्षक को अपना आशीर्वाद स्वरूप कलम भेंट किए। कुरैशी मैम ने अपने भाषण में शिक्षक के महत्त्व को बताते हुए एक सुंदर कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। पचभिये मैम ने अपने भाषण में से कबीर के पद के माध्यम से गुरु की महत्ता बताई । इसके साथ ही बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता,नृत्य,भाषण का आयोजन भी किया गया । इसी तारतम्य में श्रीमान शेषणारायण गजभिए श्रीमती हंसा गजभिए ने अपनी सुपुत्री कुमारी मेधावी गजभिए के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के समस्त छात्र छात्राओं एवम् समस्त शिक्षकों तथा एसएमसी के सभी पदाधिकारियों ,सदस्यों को न्योताभोज खिलाया गया जिसमे चावल ,दाल खीर,पुड़ी,सब्जी,आचार,पापड़,गुलाबजामुन,को खाकर सभी बहुत प्रसन्न हुए l कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवम् सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने एवम् तरक्की करने का आशीर्वाद दिया , आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया इस अवसर पर मिडिल HM नरगिस कुरैशी, प्राइमरी HM अर्चना पचबिए, कल्पना पटेल ,किशोर साहू, डागेशवरी साहू ,राकेश साहू, भेलश्वरी कोमर्रा, कमलेश असरानी , कैलाश कोसरेे,महिमा तिर्की,कोमल शर्मा ,देवमयापाल ,सिम्मी विल्सन ,सुनीता परमार, किरणनंद, वागेश्वरी कुंजाम ,धर्मेंद्र कुमार, रोशनी साहू, त्रिलोचना साहू,माधवी , दुर्गेशनंदनी, पुरूषोत्तम साहू,अंजनी सोम, योगेश्वरी रात्रे, पुष्पा साहू,योगिता, हेमंत,लोकेश, एवम संस्था के समस्त कर्मचारी उपस्थिति रहें।