सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना नियमित गतिविधि के अन्तर्गत स्वच्छता का चलाया अभियान हर व्यक्ति का सपना स्वच्छ भारत हो अपना
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना नियमित गतिविधि के अन्तर्गत स्वच्छता का चलाया अभियान हर व्यक्ति का सपना स्वच्छ भारत हो अपना
नवापारा राजिम -
नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना नियमित गतिविधि के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम महाविद्यालय में चलाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ आर के रजक ने स्वयंसेवकों को सामूहिक शपथ दिलाते हुए कहा कि यह मिशन तभी सफल होगा जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता अभियान का पालन करें। इसे अपने जीवन के कार्यो का हिस्सा बनाये।
इस गरिमामयी समारोह में प्रो एस आर बड्डे कार्यक्रम अधिकारी शास. महाविद्यालय गोबरा नवापारा प्रो लोमश साहू बी.एड. विभाग चेतन साहू,अविनाश शर्मा, विकास साहू,चितरंजन साहू, तारिणी साहू, वरुण साहू युगल साहू, तुकेश साहू, ठाकुर राम साहू अभिजीत श्रीवास, काजल साहू, रेखचंद साहू उपस्थित रहे। श्री बड्डे सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डालते बल्कि देश की गरिमा बढ़ाने में महत्वपूर्ण है और हर नागरिक का यही हो सपना स्वच्छ हो भारत हो अपना। प्रो. लोमस साहू कहा कि स्वच्छता केवल हमारा शारीरिक एवं मानसिक श्रम ही नहीं है बल्कि एक अहम सामाजिक जिम्मेदारी भी है। हम सभी को अपने स्तर पर इसके लिए बीड़ा उठाना चाहिए ताकि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा सबके दिलों में बस जाएं।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की 55वी स्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही साथ स्वच्छता के विभिन्न नारों के साथ स्वयं सेवकों को प्रेरित भी किया। 110 स्वयंसेवक इस उमंग और उत्साह से भरे गरिमामयी कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन अगेश साहू ने किया वहीं साक्षी ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।