राज्य स्तरीय यूट्यूब इंस्ट्राग्राम ओपन मीट सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,कलाकारों को प्रोत्साहन की उन्मुक्त कंठ से हुई सराहना
राज्य स्तरीय यूट्यूब इंस्ट्राग्राम ओपन मीट सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,कलाकारों को प्रोत्साहन की उन्मुक्त कंठ से हुई सराहना
आरंग
महामाया स्टूडियो, लोक बयार मोरध्वज नगरी आरंग व छत्तीसगढ़ी फिल्म बालीफूल वेलकम टू बस्तर की टीम के संयुक्त संयोजन में राज्य स्तरीय यूट्यूब इंस्ट्राग्राम ओपन मीट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें राज्य भर के करीब 300 से अधिक यूट्यूब व इंस्ट्राग्राम संचालको सहित अंचल अनेक विधाओं से जुड़े कलाकार शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बालीफूल वेलकम टू बस्तर छत्तीसगढ़ी फिल्म के डायरेक्टर डाक्टर पुनीत सोनकर, राज भाषा आयोग के पूर्व सचिवअनिल भतपहरी,सुप्रसिद्ध गायिका सावित्री कहार, आरंग के सुप्रसिद्ध कलाकार लल्ला साहनी, सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल सहित अंचल के अनेकों कलाकारों की उपस्थिति व सहभागिता रही।सभी अतिथियों ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका सावित्री कहार द्वारा प्रस्तुत तै का जादू डारे रे दिवाना व चोला माटी के हे राम सबका मन मोह लिया। वहीं प्रभु बैंड पार्टी के संचालक लल्ला साहनी द्वारा कार्नेट वादन सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहा।सभी कलाकारों ने बारी बारी से अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
आयोजको ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र,चंदन वंदन व श्रीफल भेंटकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में हरीश साहनी, गंगा साहू ,सूरज पटेल, भूपेंद्र साहू पोषण साहू की अहम् भूमिका रही। कार्यक्रम का क्रमिक संचालन लोकगायक गंगा साहू व जीवन साहू ने किया। कला संस्कृति को प्रोत्साहित करने कलाकारों द्वारा इस पहल की सभी ने आयोजको की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में यूट्यूब चैनल व इंस्ट्राग्राम संचालको व अंचल के कलाकारों की उपस्थिति रही।