*ओंकार प्रसाद वर्मा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी बनाए गए*
*ओंकार प्रसाद वर्मा छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी बनाए गए*
*आरंग...*
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडिया प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमें मीडिया प्रकोष्ठ के पालक अधिकारी के रूप में संघ के पूर्व महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा एवम् टोली प्रमुख कांकेर के जिला अध्यक्ष टिकेश ठाकुर को बनाया गया है। वहीं रायपुर संभाग के संभागीय सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा को प्रांतीय मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर ओंकार प्रसाद वर्मा ने कहा कि संगठन की ओर से जो दायित्व मुझे सौंपा गया है मैं उसे निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा।
वर्मा जी के प्रांतीय मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, पूर्व महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा, महामंत्री उमेश भारती गोस्वामी, संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, जिलाध्यक्ष रायपुर से सुनील नायक, धमतरी से नवीन चंद्राकार, बलौदाबाजार से प्रकाश कुमार तिवारी, महासमुंद से टेकराम सेन, गरियाबंद से नंद कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मोहित वर्मा, ज्ञानेश्वरी वर्मा, विकासखंड अध्यक्ष धरसीवां अवध राम वर्मा, अभनपुर से गजेंद्र क्षत्रीय, आरंग से विजय कुमार चंद्राकार, तहसील अध्यक्ष आरंग भूखन लाल चंद्राकार, संरक्षक उपेंद्र देशलहरे, केशव बंदे, कोषाध्यक्ष विकासखंड आरंग शिवकुमार गायकवाड, फागुराम देवांगन, धनंजय साहू, प्रफुल्ल मांझी, सुंदर लाल बंजारे, प्रमोद कुमार साहू आदि ने बधाई दी हैं।