आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
प्रधान पाठक पांडे ने कहा कि शासन की यह योजना मन को प्रफुल्लित कर देती है और हम अपनी खुशी को बच्चों के बीच शेयर कर पाते हैं तथा इससे बच्चों का मन भी आनंद से भर जाता है इस अवसर पर पूरे स्टाफ एवं मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह की भी सहभागिता रही।
न्योता भोज से बच्चो का मन खिला
बुधवार, 11 सितंबर 2024
Edit
न्योता भोज से बच्चो का मन खिला
आरंग
शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला चपरीद में प्रधान पाठक मृणाल मंगल मूर्ति पांडे के द्वारा बच्चों को न्योता भोज कराया गया इस अवसर पर बच्चों ने अतिरिक्त पोषण आहार के रूप में जलेबी, समोसा, गुलाबजामुन आदि का बड़े मजे से आनंद लिया।
प्रधान पाठक पांडे ने कहा कि शासन की यह योजना मन को प्रफुल्लित कर देती है और हम अपनी खुशी को बच्चों के बीच शेयर कर पाते हैं तथा इससे बच्चों का मन भी आनंद से भर जाता है इस अवसर पर पूरे स्टाफ एवं मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह की भी सहभागिता रही।
Previous article
Next article