कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद से जारी हुआ यह आदेश,नगर पंचायत राजिम द्वारा नवीन बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु निम्नांकित विशेष / सामान्य शर्तों के अधीन करना होगा निर्माण कार्य, जाने इस खबर मे, - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद से जारी हुआ यह आदेश,नगर पंचायत राजिम द्वारा नवीन बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु निम्नांकित विशेष / सामान्य शर्तों के अधीन करना होगा निर्माण कार्य, जाने इस खबर मे,

  कलेक्टर कार्यालय गरियाबंद  से जारी हुआ यह आदेश,नगर पंचायत राजिम द्वारा नवीन बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु निम्नांकित विशेष / सामान्य शर्तों के अधीन करना होगा  निर्माण कार्य, जाने इस खबर मे,





 गरियाबंद


अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम के प्रस्तावानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड चार क्रमांक 1 के तहत् छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, रायपुर द्वारा जारी ज्ञापन क्रमांक/एफ 4-135/सात-1/06 रायपुर, दिनांक 10.08.2006 के प्रावधानानुसार ग्राम/नगर राजिम में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 799/6 रकबा 33.956 हेक्टेयर में से 1.65 हेक्टेयर को छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत राजिम को नवीन बस स्टैण्ड के निर्माण हेतु निम्नांकित विशेष / सामान्य शर्तों के अधीन अग्रिम अधिपत्य सौपा जाता है:-


1- भूमि का उपयोग निर्धारित प्रयोजन से भिन्न अन्य प्रयोजन के लिए नही किया जावेगा। यदि ऐसा किया जाता है, तो यह आदेश स्वमेव निरस्त माना जावेगा।


 2- यदि उक्त भूमि का उपयोग विहित प्रयोजन के लिए नहीं होता है या बाद में कभी बंद कर दिया जाता है. तो भूमि उस पर निर्मित संपत्तियों के साथ, शासन में स्वमेव निहित हो जावेगी।


3- भूमि के ऊपर उच्च/निम्न दाब विद्युत लाइन या क्रासिंग लाइन न हो। भूमि के ऊपर उच्च/निम्न दाब विद्युत लाइन या क्रासिंग लाइन होने की स्थिति में नियमानुसार शिफ्टिंग कराने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।


4- अग्रिम आधिपत्य प्रदत्त भूमि में स्थित वृक्षो को काटने की अनुमति नही होगी। अत्यावश्यक परिस्थितियों में वृक्ष कटाई हेतु समक्ष अधिकारी से नियमानुसार / विधिवत् अनुमति प्राप्त की जावेगी।



5- अन्य शर्ते जो शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित की जावेगी। उन शर्तों का अक्षरशः पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads