*अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में निशुल्क जाति प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन*
*अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में निशुल्क जाति प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन*
आरंग.
अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में निशुल्क जाति प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य हरीश शर्मा ने जानकारी देते बताया कि जिन विद्यार्थियों की स्थाई जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है उन बच्चों के सुविधा के लिए जिला कलेक्टर रायपुर के निर्देशानुसार निःशुल्क शिविर का आयोजन विद्यालय में ही किया गया। ताकि बिना किसी दिक्कत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र आसानी से बन सके। यह निशुल्क शिविर आयोजित हुआ, इस अवसर पर एसडीएम आरंग पुष्पेंद्र शर्मा के संयोजन में तहसीलदार आरंग सीता शुक्ला अपने टीम के साथ उपस्थित रही।जिन लाभार्थियों के दस्तावेज पूर्ण थे,उनके जाति प्रमाण पत्र तत्काल जारी किए गए।
साथ ही विद्यालयीन स्टॉफ सहयोग हेतु उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालको एवं बच्चों की भीड़ उपस्थित थी।