*अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन*
*अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में पालक शिक्षक मीटिंग का आयोजन*
आरंग
.अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में पालक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। प्राचार्य हरीश शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ,उन्होंने जानकारी देते बताया कि आज सिम्स पोर्टल में निर्धारित तिथि के अनुसार पीटीएम का आयोजन हुआ,पीटीएम का विषय एफ ए 1 परीक्षा के अंक दिखाना था तथा एफ ए 2 परीक्षा की तैयारी की चर्चा करनी थी,इस अवसर पर पालकों ने अपने बेस कीमती सुझाव भी दिए।
विद्यालय में अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों में उन्नयन हो,इसके लिए सिम्स पोर्टल में पीटीएम के लिए तिथियाँ निर्धारित है साथ सुझाव पेटी भी रखी गई ,जिसमें कई पालक अपने सुझाव लिखकर डाले है।पीटीएम में अन्य विद्यालयीन स्टॉफ के साथ सहयोग हेतु उप प्राचार्य आकाश विश्वास, हेड मास्टर (मिडिल)शिनिबिनु मैथ्यू, हेड मास्टर(प्राइमरी) कनकलता वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर पालक एवं बच्चे शामिल हुए।